BlogHide Resteemsshashiprabha (66)in beautiful • 11 hours agoBeautiful thoughtसच सुनने और कहने का चलन से मैं तब बाहर हुआ जब बहुतों को सच बोलने और सुनने की सजा भुगतते देखा वो हरिश्चंद्र के बाद दूसरे नंबर पर था सच बोलकर लावारिस ( बिना वारिस की लाश) सा दिखाई देता था।shashiprabha (66)in beautiful • 16 hours agoBeautiful thoughtमदारी के बंदर मत बन जिंदगी के फैसले कभी किसी की बातों वादों प्रलोभन को देखकर सुनकर न ले स्वयं की स्थिति और परिस्थितियों को ध्यान में रखकर ले।shashiprabha (66)in beautiful • 2 days agoBeautiful thoughtsनिष्क्रियता और आक्रामकता एक घातक मानसिक बिमारी है जो अपना और अपनों का जीवन बुरी तरह प्रभावित करती है बातें सोच समझकर तोल मोल कर करें जिससे नकारात्मकता से बचे रहेंगे और आत्मविश्वास से भरे रहेंगे।shashiprabha (66)in beautiful • 3 days agoBeautiful thoughtsमैं किसी योजना का हिस्सा नहीं जो लाभार्थीयों के काम आए मैं तो बस अपने परिवार का मजबूत स्तंभ हूं जिसे कमजोर करने का अदम्य प्रयास जारी है जिससे कोई और मेरी दुनिया में खुद को स्थापित करने में कामयाब…shashiprabha (66)in beautiful • 4 days agoBeautiful thoughtsहीनता की बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति सिर्फ किसी के अहित का इंजेक्शन से ही रोग से मुक्ति पा सकता है। समय सीमित है गैरों के लिए बर्बाद न हो गैरों के मुंह पे पैसे मार समय तो सिर्फ अपनों के हिस्से का रख।shashiprabha (66)in beautiful • 4 days agoBeautiful thoughtsदिमाग में चलने वाले बेबुनियाद विचार जीवन भृष्ट और नष्ट कर देते हैं दिमाग को कचरा घर बना कर अनावश्यक लोगों को दिमाग स्थान देने जैसी गलती न करें जीवन में व्यक्ति का दिल दिमाग और अपने शरीर से ज्यादा…shashiprabha (66)in beautiful • 5 days agoBeautiful thoughtsजब आपकी नाराजगी किसी लिए कोई मायने नहीं रखती तो समझिए रिश्ते की बागडोर टूट चुकी है। संतान को कामयाब होते देखने के लिए माता पिता हर खुशी न्यौछावर करने को तत्पर रहते हैं इसका एक दुखद पहलू यह भी है कि…shashiprabha (66)in beautiful • 5 days agoBeautiful thoughtsदूसरों की राय व्यर्थ का शोर है जो आपकी अंतरात्मा की आवाज को दबा देता है दूसरों की राय हमेशा उनकी स्वयं के मन की उपज होती है जो वो अपने आस पास की परिस्थितियों से प्रभावित होकर बनाई जाती है जो आपका…shashiprabha (66)in beautiful • 5 days agoBeautiful thoughtsसमय को खरीदने की कोई दौलत नहीं बन पाई बस इसका सदुपयोग करने के लिए हम और आप बने हैं जो ईश्वर की ओर मुफ्त उपलब्ध है हमारे खर्च करने के लिए इसे एक बार गंवा देने पर वापस मिल जाए यह तो संभव नहीं है आपका…shashiprabha (66)in beautiful • 6 days agoBeautiful thoughtsजब झूठ बोल कर कुछ छिपने छिपाने की जरूरत पड़ने लगे तो समझना कि अब रिश्ते की जगह रास्ता तलाशें।shashiprabha (66)in beautiful • 7 days agoBeautiful thoughtsमन में स्वीरोक्ति का भाव है तो झगड़े और झंझट से मुक्त जिंदगी रहेगी जो आज है वो कल नहीं रहना जो कल था वो आज नहीं है परिवर्तन जीवन की बगिया का फूल है जिसको बदलने की जिद आंतरिक मर्जी ही दुखी जीवन मूल…shashiprabha (66)in beautiful • 7 days agoBeautiful thoughtsदिल और दिमाग़ पर नियंत्रण बनाए रखने की शक्ति को प्रबल बनाए रखें जीवन का रास्ता अपने आप साफ होता जाएगा जीवन और दिलचस्प होता जाएगा बाहरी जगत में फैली व्याप्ति और घटनाओं को नियंत्रित करना व्यक्ति के…shashiprabha (66)in beautiful • 9 days agoBeautiful thoughtजो लोग अपनी पीढ़ियों से दूर हैं वह पीड़ित ही रहेंगे चाहे अगली पीढ़ी हो या पिछली अगर दूरी है तो मजबूरी है हर सहयोग के लिए मूल्य मुद्रा में चुकाना ही होगा प्रतिफल में सिर्फ भावना और कामना शुन्य सहयोग…shashiprabha (66)in beautiful • 10 days agoBeautiful thoughtअनुभव एकमात्र ऐसी दौलत है जो स्वयं कमाई जाती है इसका न कोई अविष्कार कर सकता है न प्रत्यारोपण बस पीढ़ी दर पीढ़ी एक से दूसरे को जमा पूंजी के रूप में यह निवेश मिलता चला जाता है और चक्रवर्ती ब्याज की…shashiprabha (66)in beautiful • 11 days agoBeautiful thoughtरोमन कैलेंडर नव वर्ष मंगलमय हो किसी को सब-कुछ हासिल नहीं हुआ इस जहां में कुछ पाने की ललक में बहुत कुछ छूटता गया किसी से पैसा छूटा किसी परिवार किसी से मुकाम कहां किसी को सब-कुछ नसीब हो पाया है।shashiprabha (66)in beautiful • 12 days agoBeautiful thoughtsसमर्पण ही प्रेम है बाकी सब सौदा लालच बकवास टाईमपास है !shashiprabha (66)in beautiful • 13 days agoBeautiful thoughtsकाम के बोझ जिम्मेदारीयों के साथ सेहत और परिवार का ध्यान रखना सर्वोपरि है क्योंकि परिवार के लिए ही काम है और परिवार ही प्राथमिक और अंतिम लक्ष्य है।shashiprabha (66)in beautiful • 14 days agoBeautiful thoughtsजहां उम्मीद का दिया जलता रहता है वहीं सुख समृद्धि शांति अपने आप आ जाती हैं।shashiprabha (66)in beautiful • 14 days agoBeautiful thoughtsजब तक मिट्टी थी पैरों से रौंदी गई ज्यों ही मटका बना आग पे तपकर पानी को ठंडा कर लोगों को पानी से तृप्त करने से लोगों के घरों में सुरक्षित स्थान पर आ गई लोगों ने संभाल कर रखना चाहा कहीं ठेक लगकर टूट न…shashiprabha (66)in beautiful • 15 days agoBeautiful thoughtsज्ञानी होने का भ्रम पाल बैठा मनुष्य खुद का ही सबसे बड़ा दुश्मन साबित होता है क्योंकि न तो ज्ञान की कोई सीमा है न अंत। संदेह विनाश का दरवाजा खोलकर स्वागत करता है।