*सफर के क़ी।मी। की गिनती कहाँ से?*

in aaj •  3 years ago  (edited)

सफर के क़ी।मी। की गिनती कहाँ से?

⭕आज का सवाल नंबर - २६९२⭕

मुझे सूरत से वलसाड में एक जगह जाना है घर से सफर के क़ी।मी। की गिनती करता हूँ तो मुसाफिर बन जाता हूँ तो ये गिनती मेरी सहीह है?

🔵जवाब🔵

حامدا و مصلیا مسلما
मसाफ़त की इब्तेदा घर से न होगी,बल्कि आबादी से बहार निकलने पर होगी और इन्तहा-ख़त्म भी जहाँ जाना हे वहां की आबादी शुरू’अ होने पर होगी आगे ठहरने की जगह तक न होगी। पस सवाल में पूछि हुई मसाफ़त के शुमार में इसका ख्याल रखना चाहिए के आबादी से निकलने पर मंज़िल मकसूद की आबादी शुरू’अ होने तक ४८ मिल होते हो तो सफर शरई हे वर्ना नहि ।
क्यूंकि सफर ए शरई की शुरुआत आबादी से निकलने पर होती है यही वजह है के इस से पहले कसर की इजाज़त नहीं और वापसी में ख़त्म आबादी शुरू’अ होने पर होता हे इसके बाद कसर जाइज़ नहि, अलबत्ता अगर ख़त्म होने की जानिब में यानि मंज़िल ए मक़सूद में इक़ामत की निय्यत नहि है नीज़ वो इसका वतने अस्ली भी नहीं तो फिर जहाँ तक जाना है वहां आबादी के अंदर भी आखिर तक की मशाफत शुमार होगी।

و الله اعلم بالصواب

📗फ़िक़्ही ज़वाबित १/२२३

📕बा हवाला फ़तवा आलमगीरी १/१३९

✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!