जैसे कि आप जानते हैं कि आधार कार्ड को लेकर बीच में सोशल मीडिया पर बहुत सनसनीखेज खबर वायरल हुई थी जिसमें यह बताया जाता है कि आपके आधार डाटा लीक हो गए हैं छोटी सी बात को लेकर हर भारतीय काफी परेशान था मगर अब एक और खबर यह आ रही है कि अपराध रिकॉर्डस ब्यूरो (एनसीआरबी) स्वामी आधार डाटा हमारे साथ साझा कर दें ताकि हम
Image Source
आपराधिक मामलों को सुलझा सके और असल अपराधियों तक पहुंचा जा सके और उनके बारे में सारी पर्सनल जानकारी हम प्राप्त कर सकें मगर आधार कार्ड डिपार्टमेंट ने यह कहा है कि हम किसी भी भारतीय के आधार डाटा को हम ऐसे कामों के लिए नहीं दे सकते उसकी वजह उन्होंने यह बताइए कि आधार डाटा सिर्फ व्यक्ति की जानकारी और उसकी शिनाख्त के लिए इस्तेमाल किया जाता है
इसलिए नहीं कि उसके अगर कोई क्राइम रिकॉर्ड है तो उसके डिटेल्स या बैंक डिटेल्स और प्राइवेट डिटेल कैसे निकाली जाए इस से हम सहमत नहीं है तो उन्होंने यह कहा का आधार डाटा सिर्फ हम व्यक्ति की शिनाख्त के लिए उसकी पहचान के लिए ही लेते हैं और इसी के लिए उसका इस्तेमाल किया जाता है इसके
Image Source
अलावा हम किसी को भी आधार डाटा नहीं दे सकते और इसी के जवाब में ऑल इंडिया कांफ्रेंस ऑफ डायरेक्टर्स ऑफ फिंगरप्रिंट ब्यूरो में बोलते हुए एनसीआरबी निदेशक इश कुमार ने कहा था कि देश भर में करीब 50 लाख मामले हर साल दर्ज होते हैं। बहुत सारी ऐसे ना से मिलती है जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाती और उनके असल परिजनों तक हम नहीं पहुंच सकते इसलिए हम चाहते हैं कि हमारे साथ है आधार डाटा अगर आप साझा करेंगे तो हम उनके
Image Source
फिंगर प्रिंट्स लेकर अगर हमें कोई ऐसी डेडबॉडी मिलती है जिसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं तो हम आधार फिंगरप्रिंट की मदद से हम उस बॉडी की पहचान कर पाएंगे और उनके परिजनों तक उनकी डेड बॉडी पहुंचाई जा सकती है और इससे काफी फायदा होगा मगर फिलहाल इन सारी दलीलों के बावजूद भी आधार डिपार्टमेंट ने किसी के साथ भी डाटा शेयर करने से मना कर दिया है और
Image Source
वह नहीं चाहते कि इस गलत इस्तेमाल करें मगर उन्होंने यह भी कहा कि कानून के तहत और सुरक्षा को लेकर वह डाटा शेयर कर सकते हैं मगर फिलहाल उन्होंने ऐसा कोई भी रिस्पांस नहीं दिया जिससे यह समझ में आए के आधार डिपार्टमेंट अपना डाटा किसी डिपार्टमेंट के साथ साझा करें
You got a 2.61% upvote from @postpromoter courtesy of @imosco!
Want to promote your posts too? Check out the Steem Bot Tracker website for more info. If you would like to support the development of @postpromoter and the bot tracker please vote for @yabapmatt for witness!
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit