सड़कों पर ‘मौत’ बनकर रफ्तार भर रहे डग्गामार वाहन

in amethi •  3 years ago 

IMG-20220427-WA0018.jpg

अमेठी ।।सड़कों पर डग्गामार वाहनों की भरमार है। नियमों की धज्जियां उड़ाकर ऐसे वाहन थाने और पुलिस चौकियों के सामने से फर्राटे भरते हुए निकल जाते हैं, लेकिन पुलिस को इन वाहनों पर कार्रवाई करने की उस समय याद आती है, जब कोई बड़ा हादसा हो जाए। बीते कुछ दिनों में इन वाहनों के अनियंत्रित होकर पलटने से कई हादसे हो चुके हैं।इन वाहनों में सफर करना खतरे से खाली नहीं है। क्योंकि 5 से 7 सीटर पास इन ​वाहनों में 18 से 22 सवारियां भरी जाती है। ये कैसे संभव हो सकता है तो फोटो देखकर आप इसका अंदाजा लगा सकते हैं। इतनी सवारियों को कमांडर जीप, टाटा मैक्स, बुलेरो मैक्स में भूसे की तरह अंदर भरने के बाद छतों पर बैठाकर, वाहन के पीछे और साइडों से लटका कर सफर कराया जाता है।

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!