सूर्य को हिन्दू धर्म में मुख्य देवता का स्थान दिया गया है क्यूंकि सूर्य के कारण प्रकृति का संचालन होता है और सारे संसार को उजाला देती है। हिन्दू धर्म में हर जाति के लोग अपने अपने तरीके से सूर्य देव की अराधना करते है जैसे बिहार और उत्तरप्रदेश के लोग छठ पूजा करते है और राजपूत जो सूर्यवंशी है वे लोग सूर्य की अराधना करते हैं।
विज्ञानं की दृस्टि से देखा जाए तो सूर्य की किरणों की वजह से बहुत से कीटाणु और वायरस का नाश होता है और अच्छी किरणों से संसार को को अनेक फायदा होता है।
प्राचीन काल से सूर्य की अराधना की प्रथा चली आ रही है और भारत में अनेक सूर्य मंदिरों का निर्माण हुआ है। मैं आपको भारत में स्थित कुछ प्राचीन सूर्य मंदिरों के बारे में बताता हूँ :-
मार्तण्ड सूर्य मंदिर (Martand Sun temple) :- यह सूर्य मंदिर जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग ज़िले में स्थित है और इसका निर्माण 8 वी शताब्दी में हुआ था।
कोणार्क सूर्य मंदिर (konark sun temple) :- यह सूर्य मंदिर ओड़िसा के पूरी ज़िले के कोणार्क में स्थित है और इसका निर्माण 13 वी शताब्दी में सम्राट नरसिम्हा देव प्रथम द्वारा कराया गया था।
नवलखा मंदिर (Navlakkha Temple):- यह मंदिर गुजरात के घुमली में स्थित है और इसका निर्माण 11 वी शताब्दी में हुआ था।
मोढेरा सूर्य मंदिर (Modera Sun Temple) :- यह सूर्य मंदिर मोढेरा गांव मेहसाना जिला गुजरात में स्थित है। इस मंदिर के निकट पुष्पावती नदी है और इसका निर्माण 11 वी शताब्दी में हुआ था।
सूर्य पहाड़ मंदिर (Surya Pahar Temple) :- यह मंदिर और पहाड़ असम के गोआलपाड़ा ज़िले में स्थित है।
दक्षिणार्क सूर्य मंदिर (Dakhinark Sun Temple) :- यह सूर्य मंदिर बिहार के गया में स्थित है और इसका निर्माण 13 वी शताब्दी में वारंगल के राजा प्रतापरुद्र द्वारा निर्मित किया गया था। इस मंदिर में एक सूर्य कुंड यानि झील भी है।
सूर्यनार कोविल मंदिर कुंबकोणम (Suryanar Kovil temple) :- यह सूर्य मंदिर जिला तंजावूर , तमिलनाडु में स्थित है और इसका निर्माण 11 वी शताब्दी में द्रविड़ शैली में किया गया था। इस मंदिर में अन्य ग्रहों का मंदिर भी है इसलिए इसे "नवग्रह" का मंदिर भी कहा जाता है।
ब्रह्मण्य (brahmanya) देव मंदिर :- यह सूर्य मंदिर मध्यप्रदेश के unao ज़िले में स्थित है।
सूर्यनारायण स्वामी मंदिर (Suryanarayan temple) :- यह सूर्य मंदिर आँध्रप्रदेश के अरसवाली (arsavalli) में स्थित है। इसका निर्माण 7 वी शताब्दी में कलिंग के के सम्राट के द्वारा बनवाया गया था।
Hi, @pankaj1981
We are developing automatic checks for the uniqueness of posts, user ratings and other scripts and activities. We are also preparing a big project - the online shop (sale for STEEM/SBD).
Every day we send double cashback to those who voted for us. Your vote is very important to us.
Please go to https://steemitwallet.com/~witnesses
and vote for @alexmove.witness and @steemit-market
Thank you!
Good luck!
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit