गूगल ने मई में अपना नया Opreting सिस्टम पेश कर दिया था। इसके साथ ही googel ने अब इसके सिस्टम का भी खुलासा कर दिया है । काफी सारे नये फीचर ऐड किये है जीससे ऐंड्रॉयड यूज़र्स को अपना स्मार्ट फ़ोन चलाने में और भी आसानी हो।
तो आगे हम बात करते है कि क्या है इसके नये फीचर।।
नोटिफिकेशन एंड स्मार्ट रिप्लाई: नोटिफिकेशन में ही अब और कई नये फीचर जोड़ दिए हैं। नए ऑपरेटिंग सिस्टम में स्मार्ट रिप्लाई का ऑप्शन दिया गया है। इसके अलावा नोटिफिकेशन में ही फोटो भी दिखाई दे जाएगी।
ऑफिशियल डार्क मोड: google ने अब सेटिंग्स App में ऑफिशियल डार्क मोड को भी जोड़ दिया है।, यूजर्स अब तय कर सकते हैं कि हमेशा डार्क मोड, लाइट मोड का उपयोग करना है या फोन को स्वयं तय करना है या नहीं।
नोच डिस्प्ले: एंड्रॉइड पाई आपको डेवलपर मोड इनेबल करने के बाद यह कैसा दिख सकता है इसका एक प्रिव्यू देता है। डेवलपर ऑप्शन के तहत ड्रॉइंग सेक्शन पर नीचे स्क्रॉल करें, “cutout के साथ डिस्प्ले अनुकरण करें” टैप करें, फिर आकार चुनें।
स्क्रीन शॉट्स: New एंडॉयड सिस्टम में स्क्रीन शॉट लेना और भी आसान हो जाएगा। अब पावर बटन को होल्ड करके स्क्रीन पर टैप करने से स्क्रीन शॉट लिया जा सकेगा। स्क्रीन शॉट्स के लिए और भी कई new फीचर्स ऐड हुये है।।
डेसबोर्ड: फोन की लत को रोकने के लिए Google की योजना अपने वेलबींग प्रोग्राम के माध्यम से है। इसके माध्यम से आप ये मैनेज कर पायंगे की आप अपने स्मार्टफोन को कितना use करें।