पंप पर आपका नंबर आये तो सारा ध्यान पंप के डिस्प्ले मीटर पर ओर पेट्रोल भरने वाले के हाथ पर दे।

in bharat •  6 years ago 

भारत मे 70हजार से ज्यादा पेट्रोल पंप है जहां पर रोज लाखो का घपला होता है और इन घपलों का शिकार हम जैसे आम नागरिक होते है जो रोज अपने काम के लिए पेट्रोल भरवाने जाते है।
आप मे से बहुत लोग दिन में एक बार पेट्रोल पंपों की मुलाकात लेते है। ईन पंप पर जब आप पेट्रोल लेते हो तब आपको पता भी नही होता के आपको धोखा दिया जा रहा है। जब भी पेट्रोल पंप पर जाए तो अपना ध्यान सिर्फ पेट्रोल फील करवाने में दे और किसी दुसरो से या मोबाइल पर बात न करे। पंप के कर्मचारियों से भी बात ना करे और अपना पेट्रोल भरवाये। जानते है कुछ इम्पोर्टेन्ट पॉइंट्स👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
284870-petroldiesel.jpg
Images via
👉🏻 पंप पर आपका नंबर आये तो सारा ध्यान पंप के डिस्प्ले मीटर पर ओर पेट्रोल भरने वाले के हाथ पर दे। हमेशा 0 देखे और बाद में पेट्रोल भरना स्टार्ट करवाये। हमेशा मीटर के बिल्कुल सामने गाड़ी खड़े करे जिस से आप सही तरह मीटर देख सके।
👉🏻 राउंड फ़िगर में पेट्रोल न भरवाये जैसे कि 100, 200, 500। हमेशा 110, 235, 509 जितनी कीमत का पेट्रोल मांगे जिस से आपको पूरा पेट्रोल मिले। राउंड फ़िगर पे पंप वालो का सेटिंग होता है जिस से आपको 100 से 200ml तक कम पेट्रोल मिलता है। एक बड़े पंप पर एक दिन मैं तकरीबन 3 हजार से ज्यादा गाड़िया आती है तो 3हजार से 100ML की गिनन्ति खुद कर लीजिए।
👉🏻 पेट्रोल भरने वाले को एक बार पाइप टैंक में डाले और सुरु करने के बाद उसको पाइप स्विच से हाथ हटाने को कहे क्युके स्विच को बार बार दबाने ओर छोड़ देने से पेट्रोल कम्म आता है। कार वाले अपनी सीट पर बैठकर पेट्रोल ना भरवाये। बाहर निकल कर टैंक के बाजू में खड़े रहे या तो अपने लेफ्ट साइड मिरर से पेट्रोल की टैंक ओर भरने वाले का हाथ देखते रहे।
images.jpg
Images via
👉🏻 कभी कभी आप 1000₹ का पेट्रोल या डीज़ल भरवा रहे हो तब भरने वाला 200 रुपये के आसपास पेट्रोल भरना बंद करके दुबारा भरने लगता है जिस से मीटर पहले से ही (लीटर) काउंट करना सुरु कर देता है और मीटर 200 पर ही अटक जाता है और आपको सिर्फ 800 रुपये का पेट्रोल मिलता है बाकी के 200 गए। इसके लिए आप दूबारा से मीटर ओर पैसे रिसेट करवाये जिस से बाकी के 800 का पूरा पेट्रोल मिले।
👉🏻 कभी कभी पंप पर दो कर्मचारि खड़े रहते है जिसमे से एक पेट्रोल भरता है और दूसरा पैसे लेता है। जिसमे पैसे लेने वाला आपके साथ कुछ मीठी मीठी बाते करके आपको उलझा देता है और भरने वाला फटाफट बाकी का भरना बंद करके मीटर को 0 जीरो कर देता है।
👉🏻 जिस पंप पर भरोसा हो जो पूरा पेट्रोल डीज़ल देता हो वहाँ पर ही भरवाये।
images.jpg
Images via
👉🏻 हमेशा सुबह में जल्दी ( सूरज निकल ने से पहले) ओर रातको 8 बजे के बाद पेट्रोल भरवाये क्युके दिन में गर्मी होने से बहुत सारे मॉलिक्यूल भाँप (vaporised) बनके उड़ जाते है और आपको पूरी डेन्सिटी का पेट्रोल नही मिलता जिस से एवरेज कम मिलती है। ठंडे वक़्त पर आपको पूरा पेट्रोल मिलता है।
👉🏻 कुछ पंप वाले उनकी मशीन में माइक्रो चिप इंसटाल करते है और रिमोट का इस्तेमाल कर के पेट्रोल कम देते है। ये रिमोट पेट्रोल भरने वाले कर्मचारियों के पास ही होता है। इसीलिए किसी भी फालतू पंप पर पेट्रोल ना भरे। यूपी में यही चाल पकड़ी गई थी।
👉🏻 कुछ नए बने पेट्रोल पंप पर पहलेसे ही नई मशीन में एक लीटर पर 5 या 10ml कम देने की सेटिंग की जाती है जो लंबे समय के बाद पंप मालिक को मालामाल कर देती है।
👉🏻 किसी टेन्सन में या हड़बड़ी में या जल्दी में ना रहे क्युके पंप वाले आप पर नजर रखते है के ये मुर्ग़ा बन जायेगा।
👉🏻 हर मशीन के डिस्प्ले में पेट्रोल की उस दिन पर लीटर रेट लिखी होती है उसको ध्यान से पढ़े क्योंकि कुछ पंप पर सरकार की ओर से 10 पैसे या 50 पैसे कम किये जाते है जो पंप वाले कभी कभी रिसेट नही करते और आप पुराने रेट में ही पेट्रोल ले लेते है।

@Follow Me

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

Congratulations @djfhefhf! You have completed the following achievement on Steemit and have been rewarded with new badge(s) :

Award for the number of upvotes

Click on the badge to view your Board of Honor.
If you no longer want to receive notifications, reply to this comment with the word STOP

To support your work, I also upvoted your post!

Do you like SteemitBoard's project? Then Vote for its witness and get one more award!

Congratulations @djfhefhf! You received a personal award!

Happy Birthday! - You are on the Steem blockchain for 1 year!

You can view your badges on your Steem Board and compare to others on the Steem Ranking

Do not miss the last post from @steemitboard:

The Steem blockchain survived its first virus plague!
Vote for @Steemitboard as a witness to get one more award and increased upvotes!