इंटरनेट पर लिखा था कल मौत होगी, सच में चली गई जान, एनोरो पेट्रोवा की रहस्यमय कहानी का पूरा सच
Annora Petrova Real Story in Hindi : एनोरा पेट्रोवा की जिंदगी को लेकर तमाम दावे किए जाते हैं लेकिन आखिर क्या सच है और क्या झूठ. इस बात की कहीं कोई पुष्टि नहीं हो सकी है.
Annora Petrova Mystery Story in hindi : इंटरनेट पर लिखा सबकुछ सही ही होता है. ऐसा भी हो सकता है. कई बार नहीं भी. लेकिन इंटरनेट पर लिखी कोई भविष्यवाणी सच हो जाए. तो ये हैरान कर देती है. लेकिन हैरानी तब और बढ़ जाएगी जब पता चले कि इंटरनेट पर लिखी मौत की भविष्यवाणी भी सच हो जाए. तब आप क्या कहेंगे. ये रियल कहानी भी कुछ ऐसी ही है. एनोरा पेट्रोवा (Annora Petrova) के बारे में वीकिपीडिया पर जो कुछ भविष्यवाणी होती थी वो सच हो जाती थी. क्राइम की कहानी (Crime Story in Hindi) में पढ़िए एनोरा पेट्रोवा की अनसुलझी कहानी का पूरा रहस्य. सिर्फ क्राइम तक (CRIME TAK) पर...
what happened to annora petrova
what happened to annora petrova
अमेरिका के इस शहर में हुआ एनोरा पेट्रोवा का जन्म
Annora Petrova Story : एनोरा पेट्रोवा की रियल कहानी अमेरिका की है। दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका। यहां का एक राज्य है ओरेगोन (Oregon)। इस राज्य की सबसे ज्यादा आबादी वाला एक शहर है पोर्टलैंड। वैसे तो इसे ब्रिज का शहर यानी ब्रिजटाउन भी कहा जाता है।
क्योंकि यहां जगह-जगह और पुराने जमाने के काफी मजबूत ब्रिज बने हुए हैं। इसी शहर में ब्रिज जैसे ही मजबूत इरादों वाली एक बच्ची का जन्म वर्ष 1991 में 5 मई को हुआ था। मां नैंसी पेट्रोवा और पिता मिखाइल पेट्रोवा। इन्होंने अपनी बच्ची का नाम एनोरा पेट्रोवा रखा था। प्यार से वो इसे ऐनी बुलाते थे।
Annora Petrova को बचपन से स्कैटिंग का था शौक
बचपन से ही ऐनी को आइस स्कैटिंग का जुनून था। और ये जूनुन उसकी उम्र से कई गुना ज्यादा था। जिस वजह से कम उम्र में ही वो इस खेल में बादशाहत हासिल कर ली थी। जिस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया उसी की विजेता बन जाती थी।