बिग बॉस बेशक कितना भी विवादित शो क्यों न हो लेकिन ये हमेशा से ऑडियंस का फेवरेट रहा है। टीआरपी के मामले में भी इस शो का कोई कोई मुकाबला नहीं। अब मेकर्स इसका अगला सीज़न 12 ले कर लौट रहे हैं। जिसकी शुरुआत बहुत पहले हो चुकी है। ये सीजन पिछले सीजन से अलग और खास होगा। जहां पिछले सीजन में हमें कॉमनर्स को पड़ोसियों के रूप में देखने को मिला था। इस सीजन में कंटेस्टेंट जोड़ियों के रूप में नज़र आने वाले हैं। जहां पति-पत्नी, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड, बाप-बेटी, बहने, माँ-बेटा या भाई-बहन जैसी जोड़ियां नज़र आ सकती है।
इस शो के ऑडिशन पहले शुरू हो चुके हैं लेकिन सबसे खास है ये जानना कि टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री से कौनसी जोड़ी ‘बिग बॉस सीजन 12’ में नज़र आ सकती है। वैसे अभी तक कुछ सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं जिन्हें इस शो के लिए अप्रोच किया गया है। तो ये हैं वो सेलेब जोड़ियां जो बिग बॉस में नज़र आ सकती हैं-
बिग बॉस 12 में नज़र आ सकते हैं टीवी के ये पॉपुलर सेलेब्स !