*गीता में साफ़ शब्दो मे लिखा है..*

in bitcoin •  7 years ago 

__निराश मत होना..
__कमजोर तेरा वक्त है..
__तू नही........

__ये संसार "जरूरत" के नियम पर चलता है....
__सर्दियो में जिस "सूरज"
__का इंतजार होता है,
__उसी "सूरज" का गर्मियों में
__तिरस्कार भी होता है.....
__आप की कीमत तब तक होगी जब तक आपकी जरुरत है...!

_"तालाब एक ही है..,
उसी तालाब मे हंस मोती चुनता है और बगुला मछली...!
सोच सोच का फर्क होता है...!

आपकी सोच ही आपको बड़ा बनाती है...!!

यदि हम गुलाब की तरह खिलना
चाहते है तो काँटों के साथ
तालमेल की कला सीखनी होगी...

मन और मकान को..
वक्त - वक्त पर साफ करना बहुत जरूरी है

क्योंकि

मकान में बेमतलब सामान..

और

मन में बेमतलब गलत फहमियां भर जाती हैं..

🍃 मन भर के जीयो..
मन में भर के मत जीयो

💠☘💠☘💠
🌑💕🐾🌑💕🐾

      *वक्त से लड़कर*
        *जो नसीब बदल दे !!*
        *इन्सान वही जो*
  *अपनी तक़दीर बदल दे !!*

        *कल क्या होगा*
        *कभी मत सोचो !!*
    *क्या पता कल वक्त खुद*
   *अपनी तस्वीर बदल दे !!*

🌹🌻🌹
घर 🏠के बाहर दिमाग़
लेकर जायें,
क्योंकि
दुनिया एक बाज़ार है.

  *लेकिन घर के अंदर सिर्फ*
     *💓दिल लेकर जायें*
              *क्योंकि* 
     *वहाँ एक परिवार है!!*

       🍁🌾🎄🍂🍁

धन को एकत्रित करना सहज हैं !
लेकिन
संस्कारों को एकत्रित
करना कठिन हैं !
धन को तो लूटा जा सकता हैं
लेकिन
संस्कारों के लिए समर्पित
होना पड़ता है।

😀 "सदा मुस्कुराते रहिये" 😀

🌺 आपका दिन मंगलमय हो।🌺

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

Nice line