Teching Heart

in bitcoin •  8 years ago 

एक गरीब FAMILY थी..!
जिस मे 5 लोग थे...।
.
.

माँ बाप और 3 बच्चे
बाप हमेशा बीमार रहता था ।
.
.

एक दिन वो मर गया ।
3 दिन तक पड़ोसियों ने खाना भेजा ।

.
.
बाद में
भूखे रहने के दिन आ गए..।
.
.

माँ ने कुछ दिन तक जैसे-तैसे
बच्चों को खाना खिलाया ।
.
.

लेकिन कब तक आखिर
फिर से भूखे रहना पड़ा ।
.
.

जिस की वजह से 8 साल का
बेटा बीमार हो गया ।

.
.
और
बिस्तर पकड़ लिया....।
.
.

एक दिन 5 साल की बच्ची ने
माँ के कान में पूछा ।


माँ भाई कब मरेगा....??
.
.

माँ ने तड़प कर पूछा
ऐसा क्यों पूछ रही हो.....??

.
.
बच्ची ने बड़ी
मासूमियत से जवाब दिया,

.
.
जिसे सुन कर आप की
आँखों में आँसु आ जायेंगे...!




बच्ची का जवाब था ।


" माँ भाई मरेगा तो
घर में खाना आएगा ना...!"


भाइयो और बहनो, आपके खाने
में गरीबो का भी हक है ।

.
.
गरीबो की मदद करे
जो दुसरो के मोहताज़ है...।

.
.
अगर आप हर massege,
Shaayri SHARE करते हो...

.
.
थोडा टाइम निकाल कर इस पोस्ट
को भी SHARE कर दीजिये..!

.
Uper wala,,,
हम सब की मुसीबत टाल दे ।

.
.
और जो कोई भी इस
मेसेज को आगे बढ़ा रहा है..।
.
.
Uper wala उसकी हर
परेसानी को दूर कर दे..!!!

.
.
जरूर पढ़े
और ओरो को भी भेजे..!

.
.
शादिया शुरू हो गई है...
आपसे हाथ जोड़ विनती है...।

.
.
अगर आगे से कभी आपके
घर में पार्टी / समारोह हो..!

.
.
और खाना बच जाये
या बेकार जा रहा हो...!
.

.

तो बिना झिझके आप 1098
(केवल भारत में) पर फ़ोन करें,

.
.
...."यह एक मजाक नहीं है -
यह चाइल्ड helpline है"...!
.
.

....वे आयेंगे और भोजन
एकत्रित करके ले जायेंगे ।
.
.

...कृपया इस msg को
ज्यादा से ज्यादा प्रसारित करें..!
.
.

इससे उन
बच्चों का पेट भर सकता है l

.
.
कृपया...
इस श्रृंखला को तोड़े नहीं..!
.
.

..."मदद करने वाले हाथ, प्रार्थना
करने वाले हाथो से, अच्छे होते हैं l"

.
.Hero Heroine की...
Photo फॉरवर्ड करने से,

.
.
किसी को गुड लक
मिला या नहीं मालूम नहीं l
.
.

पर एक msg
अगर भूखे बच्चे तक...,
.
.

खाना फॉरवर्ड कर सके
तो यह ज्यादा बेहतर है...!
.
.

!

Plz plz plz share

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

Very nice

nice sir