साउथ कोरियाई सरकार ने बुधवार २० जून को देश के दो बड़े एक्सचेंज जो पिछले दिनों हैकिंग का शिकार हुए थे उनकी जाँच की आधिकारिक घोसड़ा किया है
bithumb और coirail देश की क्रमशः दूसरे और सातवे बड़े एक्सचेंज है जो हैकिंग का शिकार हुए थे अब जारी बयान के मुताबिक उनकी सुरक्षा की जाँच की जा रही है I
कोरियाइ सरकार का बयान : मिनिस्ट्री ऑफ़ साइंस एंड इन्फोएमशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी और कोरिया इंटरनेट सिक्योरिटी एंड सिक्योरिटी एजेंसी
ने कहा की उस सुरक्षाः की उस कमजोरी का जाँच कर रहे है जिसके कारण Bithumb और Coinrail में हैकिंग हुआ है I
लेकिन अब तक सरकार की तरफ से हैकिग की घोसड़ा नहीं हुआ है Coinrail ने 10 जून को एक बयान जारी कर लगभग 40 मिलियन डॉलर की वर्चुअल करेंसी चोरी होने का घोसड़ा किया I ठीक 10 दिन बाद 19 जून को Bithumb ने लगभग 31 मिलियन डॉलर की cruyptocurrency चोरी होने की खुलासा किया
सिक्योरिटी सिस्टम की जाँच
कोरियाइ सरकार के बयान में कहा गया है की जैसे कंपनी ने हैकिंग की compalin किया पुलिस और कोरिया इंटरनेट सिक्योरिटी एजेंसी मिलके जाँच शुरू कर दिया है
साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री ने इस साल junuary से मार्च तक २१ क्रिप्टोकोर्रेंसी एक्सचेंज की सिक्योरिटी का इंस्पेक्शन किया था
जिसमें ज्यादातर एक्सचैंजेस में सिक्योरिटी वीकनेस पायी गयी थी
हलाकि authoruty ने कहा की Coinrail ने एडिशनल सिक्योरिटी इम्प्लीमेंट नहीं किया था Bithumb ने कहा की वो सरकार की तरफ से जारी सिक्योरिटी मेज़रमेंट को इम्प्लीमेंट करने का तयारी कर रहा है
दोस्तों आप का क्या कहना है कमेंट करके जरूर बताए
✅ @danish2745, I gave you an upvote on your first post! Please give me a follow and I will give you a follow in return!
Please also take a moment to read this post regarding bad behavior on Steemit.
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit