क्यूबैक और नई यॉर्क के बाद अब नार्थ अमेरिका बड़े माइनिंग ऑपरेशन को attract कर रहा है जिसकी वजह cheap electricity है
एक बड़े miner ने abandoned (त्यागा हुआ) एक इंटेल चीप मैन्युफैक्चरिंग काम्प्लेक्स को इंडस्ट्रियल माइनिंग फॉर्म में बदलने के लिए 13 मिलियन paid किया है
image by pixabay
नई 85000 square फ़ीट माइनिंग ऑपरेशन
California की एक कंपनी ने एक बड़े पैमाने पर माइनिंग ऑपरेशन स्टार्ट करने के लिए 13 मिलियन paid किया है जो एक abandoned (त्यागा हुआ ) Intel manufacturing complex था जो कोलराडो में Garden of God रोड पर स्थित है रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के मालिक John Chen जो Los Angeles से है, cheap electricity का यूटिलाइजेशन करते हुए बिटकॉइन माइनिंग का ने प्लान बनाया है
इस माइनिंग प्लान में 30 acre और 700000 square feet दूसरे building में है जिसमे 85000 बिटकॉइन माइनिंग के लिए और बाकी space दूसरे miner को lease पर देने के लिए use किया जायेगा
Quantum Commercial Group के ब्रोकर Mchael Palmer जिन्होंने इस रियल स्टेट की मार्केटिंग किया है , ने बताया की electricity नेटवर्क जो की Intel की जरुरत के हिसाब से बनाया gaya था miniing के लिए भी perfect है काम्प्लेक्स में एक on -site सबस्टेशन और दो अलग अलग Power Feeds है
इसके अलावा नई owner ने Colrado spring का advatage लेते हुए electrick capicity को बढ़ाने के लिए भी पूछा था
Colrado Spring के मुताबिक चीप clectric facilty दूसरी कंपनी जैसे Progreesive Insurance और वालमार्ट को attract किया है जो यह अपना डाटा सेंटर establish करेगी
पिछले दिनों नई यॉर्क के एक टाउन में लोगो ने अल्मुनियम मेल्टिंग प्लांट में माइनिंग फार्म लगने का स्वागत किया था
मामला ये था की माइनिंग फॉर्म ने ने वह के लोकल लोगो के लिए नौकरी देने का वडा किया था लेकिन 150 लोगो को नौकरी देने में असफल रही हलाकि लोगो में इस नई industry में लोगो का खास दिपचस्पी रही है
Dirk Draper, president and CEO of the Colorado Springs Chamber of Commerce & EDC ने कहा है की हलाकि लोगो में काफी उत्साह का माहोल है लेकिन अब इस तरह की और कम्पनीज को attract नहीं करेंगे उन्होंने कहा की इतने बड़े बेस पावर यूजर होना कम्युनिटी के लिए beneficial है
लेकिन इस से भी जयादा हमारा focus employement पर है
क्या Bitcoin mining , US में manufacturing job वापस ला सकती है ?