साउथ कोरिया की दूसरी सबसे बड़ी एक्सचेंज Bithumb ने एक बयान जारी कर अपनी स्थिति की खुलासा किया है
उसने कहा है की हम अथॉरिटीज और पुलिस के साथ मिलके काम कर रहे है जिससे फ्यूचर में कभी हैकिंग की घटना दोबारा न हो आप को बताते चले की 20
जून को इस एक्सचेंज में हैकिंग का मामला सामने आया था जिसमे 31 मिलियन डॉलर की क्रिप्टोकोर्रेंसी चोरी कर ली गयी थी
आगे उन्होंने कहा है की सारी क्रिप्टोकोर्रेंसी और कोरियाई वोन सुरक्षित है और उसे कोल्ड वॉलेट और बैंक में स्टोर कर लिया गया है
और कंपनी के पास 500 मिलियन कोरियाई वोन फण्ड है जो अपने कस्टमर को चोरी की वजह से हुए नुकसान और मुवावजे के लिए use करेंगे
उन्होंने ये भी कहा है की हम अपने वॉलेट सिस्टम में बदलाव कर रहे है जिससे की फ्यूचर में ऐसी घटना न हो और ये अपने withdraw सिस्टम को भी review कर रहे है
images by pixabay
लोकल मीडिया के मुताबिक Bithumb के पास 6 बिलियन की २ insurrance policy है पहली
Heungkuk Fire & Marine Insurance Co. Ltd. for “cyber insurance and personal information lease liability इन्शुरन्स
Inews 24 के अनुसार दोनों पालिसी हैकिंग की वजह से सिस्टम loss और बिज़नेस की रुकावट को कवर करता है लेकिन वो क्रिप्टोकोर्रेंसी की वैल्यू को कवर नहीं करता है यानि हैकिंग की वजह से क्रिप्टोकोर्रेंसी की loss को कवर नहीं करता
insurance हैकिंग की वजह से होने वाले सिस्टम डैमेज और कारोबार में रुकावट को कवर करता है
दोस्तों आपको क्या लगता है Bithumb अपने कस्टमर को पैसे return करेगी?
और क्या इन्शुरन्स कंपनी इस loss को कवर करेगा ?
कमेंट कर के जरूर बताए