रेलवे के 5 टरेनौ के कीराये मे हुआ बदलौ-25 और टरेन के कीरायौ मे जलद होगा बदलौ

in bitcoin •  6 years ago 

रेलवे ने अपने गराहक को बरी राहत दी हे!भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधाओं को लेकर बड़ा कदम उठाया है. रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेनों के टिकट सस्ते कर दिए हैं. खासकर पांच ट्रेन के किराए में कटौती की गई है. ये ट्रेन बेंगलुरु, गदग और मैसूर से चलती हैं. रेलवे की तरफ से किराये में यह कमी ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को एसी कोच या चेयर कार में यात्रा करने को प्रोत्साहित करने के लिए की गई है.आपको बता दें कि दक्षिण- पश्चिम रेलवे ने किराये में 235 रुपये तक की कमी की है. उम्मीद की जा रही है दक्षिण- पश्चिम रेलवे के इस कदम का असर अन्य रेलवे जोन में भी पड़ेगा. अगर दूसरी ट्रेनों के किराये में कमी होती है तो इसका सीधा फायदा यात्रियों को मिलेगा. रेलवे बोर्ड ने अन्य जोनल रेलवे को दक्षिण पश्चिम रेलवे के कदम का अनुसरण करने के लिए कहा है. इसके पीछे रेलवे बोर्ड का मकसद ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ाना है.images.jpegNews18 India

इन 5 ट्रेनों के टिकट हुए सस्ते, जल्द 25 और ट्रेनों के किराए घटाने पर फैसला संभव
रेलवे ने अपने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए 5 ट्रेनों के टिकट 47 फीसदी तक घटा दिए है. साथ ही, भारतीय रेलवे 25 और ट्रेनों के किराया घटाने पर विचार कर रहा है.

इन 5 ट्रेनों के टिकट हुए सस्ते, जल्द 25 और ट्रेनों के किराए घटाने पर फैसला संभव

भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधाओं को लेकर बड़ा कदम उठाया है. रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेनों के टिकट सस्ते कर दिए हैं. खासकर पांच ट्रेन के किराए में कटौती की गई है. ये ट्रेन बेंगलुरु, गदग और मैसूर से चलती हैं. रेलवे की तरफ से किराये में यह कमी ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को एसी कोच या चेयर कार में यात्रा करने को प्रोत्साहित करने के लिए की गई है.आपको बता दें कि दक्षिण- पश्चिम रेलवे ने किराये में 235 रुपये तक की कमी की है. उम्मीद की जा रही है दक्षिण- पश्चिम रेलवे के इस कदम का असर अन्य रेलवे जोन में भी पड़ेगा. अगर दूसरी ट्रेनों के किराये में कमी होती है तो इसका सीधा फायदा यात्रियों को मिलेगा. रेलवे बोर्ड ने अन्य जोनल रेलवे को दक्षिण पश्चिम रेलवे के कदम का अनुसरण करने के लिए कहा है. इसके पीछे रेलवे बोर्ड का मकसद ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ाना है. (ये भी पढ़ें-रेल किराये में धीरे-धीरे हो इजाफा- संसदीय समिति)पिछले दिनों रेलवे की तरफ से प्रीमियम ट्रेनों के किराये में कटौती की बात कही गई है. कुछ मीडिया रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि रेलवे की तरफ से 25 शताब्दी ट्रेनों के किराये में कटौती करने पर विचार किया जा रहा है. दिल्ली से अजमेर और चेन्नई से मैसूर के बीच चलने वाली शताब्दी के किराये में भी कमी होने की उम्मीद है. इस स्कीम को अन्य ट्रेनों में भी लागू किया जा सकता है.(ये भी पढ़ें-ट्रेन में इससे ज़्यादा सामान ले जाने पर लगेगा जुर्माना, जानें रेलवे के नियम)
इन ट्रेनों के एसी कोच का किराया घटा

गदग-मुंबई एक्सप्रेस- गदग-मुंबई एक्सप्रेस के एसी कोच का किराया 495 रुपये से घटाकर 435 रुपये कर दिया गया है. नया किराया 11 नवंबर से लागू होगा.मैसूर-शिरडी साप्ताहिक एक्सप्रेस- मैसूर-शिरडी साप्ताहिक एक्सप्रेस के किराये में भारी कमी की गई है. इस साप्ताहिक ट्रेन का किराया 495 रुपये से घटाकर 260 रुपये कर दिया गया है. मैसूर और बेंगलूरू के बीच चलने वाली इस ट्रेन का घटा हुआ किराया 3 दिसंबर से प्रभावी होगा.यशवंतपुर- बीकानेर एक्सप्रेस - बेंगलुरू और हुबली के बीच चलने वाली यशवंतपुर- बीकानेर एक्सप्रेस के एसटी 3 टियर का किराया 735 रुपये से घटाकर 590 रुपये कर दिया गया है. नया किराया 30 नवंबर से प्रभावी माना जाएगा!download.jpeg

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

Hi! I am a robot. I just upvoted you! I found similar content that readers might be interested in:
https://hindi.news18.com/news/business/indian-railways-cuts-ac-coach-ticket-price-for-these-5-trains-irctc-1480233.html