Loom solar se online erning
अगर आप भी ऑनलाइन बिजनेस करना चाहते हैं | तो आपके लिए एक नया ऑप्शन है लूम सोलर जी हां लूम सोलर एक बड़ी कंपनी है आने वाला समय लूम सोलर के लिए बेहद कामयाब होगा यह आने वाले समय की एक पॉपुलर चीज होगी क्योंकि आने वाले समय में लोग लूम सोलर का उपयोग किया जाता करेंगे क्योंकि इसमें बिजली सूरज से बनती है और इसके सभी प्रोडक्ट बहुत ही तारीफ के काबिल है और बड़े-बड़े जगह पर लूम सोलर लगे हुए हैं अभी यह ज्यादा पॉपुलर नहीं है आने वाले समय में यह बहुत पॉपुलर होने वाला है अगर आप ऑनलाइन काम करना चाहते हैं तो आप यूट्यूब पर वीडियो बना सकते हैं सोलर के ऊपर ब्लॉक लिख सकते हैं और उसमें पोस्ट लिख सकते हैं और आप लैंडिंग पर भी आर्टिकल लिख सकते हैं और आप बन सकते हैं फ्लैट लूम सोलर के रूम कलर के साथ काम करने पर आपको सिर्फ स्केल लिए एक बार काम करना होगा और लाइफटाइम आपकी अर्निंग होती रहेगी चलिए जानते हैं कैसे।
Become loomsolar affiliate
Earn money for affiliate marketing call us
8 87 5 0 8 8 7 7 0 0
इस नंबर पर कॉल कर कर आप सीधे बात कर सकते हैं और इसकी अपडेट बन सकते हैं अमेजॉन की तरह आपको अकाउंट नहीं बनाना पड़ेगा ना ही कुछ और झंझट करने पड़ेंगे सिर्फ आपको इस नंबर पर कॉल करनी होगी वह आप से सीधी बात करेंगे और आपसे पूछेंगे कि आपका ब्लॉग है या वेबसाइट है या फिर आप यूट्यूब पर है या किस चीज पर आपका अकाउंट है उसे हिसाब से यह आपको एक यूनिक आईडी का पेज बना कर दे देंगे यह आपसे पूछते हैं कि आप यूट्यूब चैनल चलाते हैं या आपका ब्लॉग है उसी हिसाब से आपको यूनीक आईडी बना कर दे देंगे जब भी आपका कलेक्शन है सुकेम बेचना चाहते हैं या फिर कोई और प्रोडक्ट जो भी है वह सारे प्रोडक्ट का एक पेज बनाकर उसका लिंक आपको गूगल के शॉर्ट नसे या बिटवीन लिंग से शॉट करके लिंक प्रोवाइड करा सकते हैं अपने कस्टमर्स को अपने आर्टिकल मैया अपनी वीडियो में वह वहां पर कोई भी क्लिक कर कर कोई भी प्रोडक्ट को बाय करता है तो आपको 5% अमाउंट कमीशन मिल जाता है
इसमें बेनिफिट क्या है
तो सुनिए मोबाइल वगैरह का अपडेट करने पर 2 या 1 परसेंट कमीशन मिलता है मोबाइल ज्यादातर 10 से 15000 के ही होते हैं normally everyday जितने भी क्लिक हो जाए हमें एक या दो पर्सेंट मिलता है इसमें ज्यादा इनकम नहीं होती और मोबाइल वैसे भी बहुत पॉपुलर हो चुका है उसे अब पॉपुलर होने की जरूरत नहीं उसके लिए ज्यादा काम करने से कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता सोलर अभी नया है और हमें इसे पॉपुलर करना है इसलिए इसमें वर्क करने पर हमारी काफी अच्छी इनकम होगी क्योंकि इसके प्रोडक्ट कम से कम 30000 से स्टार्ट होते हैं और 5 परसेंट काफी अच्छी अमाउंट होगी सुनने में यह कम लग रहा है लेकिन जब ज्यादा विजिटर आपके पोस्ट या यूट्यूब चैनल पर आएंगे और ज्यादा से ज्यादा क्लिक होंगे तो यह अमाउंट बहुत ज्यादा भी हो सकती है बशर्ते आपका ब्लॉग यह चैनल हिट होना चाहिए और उस पर लोग ज्यादा आने चाहिए और ज्यादा क्लिक होने चाहिए यह पैसिव इनकम है अपने पैसे कुछ भी नहीं लगाएंगे लगाएंगे और आपको इनकम हो जाएगी अपने एक बार वीडियो बनाई है या ब्लॉग पोस्ट कीजिए ब्लॉग लिख दीजिए और एक बार लिंक दे दीजिए आपको पैसा आता रहेगा पैसा आने का तरीका यह है
बात पसंद तो आपको मिल जाएगा जो भी आप का सेल होगा रूम सेलर कंपनी की एक खासियत यह भी है कि यह जब भी कोई न्यू यूजर्स आपके लिंक पर क्लिक कर कर इन की वेबसाइट पर जाता है तो यह आपको हर क्लिक के पांच पैसे देते हैं हालांकि यह बहुत कम पैसे हैं लेकिन जब आपके क्लिक बढ़ेंगे तो यह बहुत ज्यादा हो जाएंगे ऐसा कोई भी ई-कॉमर्स कंपनी नहीं करती है यह कंपनी की काफी अच्छी बात है जो मुझे बेहद पसंद आई है क्लिक करने के भी पैसे मिल रहे हैं।
इनके इनके मेन पेज पर आ जाएंगे उसके नीचे एक green button for contact us likha Hoga bas yahi wo batana Jis Par Hum Ek likh kar kar is website par post Na Hoga Jaise Hum click karte hain Tab 1 new page open ho jata hai usme aap ko unko is number par 8750 778 800 जीरो मिल जाएगा आप डायरेक्ट कांटेक्ट कर कर सीधे बात कर सकते हैं या ईमेल कर सकते हैं आप मैसेज भी कर सकते हैं नीचे ही मैसेज का ऑप्शन होगा वह लोग आपको वापस मेल कर कर मैसेज का जवाब देंगे आप ऐसे लेट करना चाहते हैं तो लिखकर सेंड की के बटन पर क्लिक कर दीजिए वह लोग आपको ईमेल से आपके इस मैसेज या मेल का आंसर देंगे और आपको आपके काम में मदद करेंगे आपको कोई अकाउंट नहीं बनाना होगा वह लोग खुद ही आपके वेबसाइट या ब्लॉग या फिर यूट्यूब चैनल के अकॉर्डिंग ही पेज बना कर दे denge
ऑफलाइन चैटिंग
एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन इसमें चैटिंग का है आप सीधे इन से चैट कर सकते हैं कोई भी सिस्टम है आप यह चैट भी कर सकते हैं कोई भी प्रॉब्लम हो आप इन से चैट कर कर सीधी बात कर सकते हैं जो भी मन में आपके सवाल है फॉरेन आपको रिप्लाई मिलेगा और आप सीधे कॉल भी कर सकते हो
लूम सोलर के साथ ही क्यों जोड़े
लूम सोलर के पास जितने भी सोलर प्रोडक्ट हैं वह सभी बड़े ब्रांच के साथ जुड़े हुए हैं आप इसमें अच्छा कमा सकते हैं अच्छा बिजनेस कर सकते हैं काफी हद तक बिना कुछ इन्वेस्ट किए इनकम कर सकते हैं ऐसा बहुत कम होता है जहां आपको एक भी रुपए इन्वेस्ट करने को ना मिले और आप इनकम लाइफटाइम करते जब जब इसके प्रोडक्ट बिकेंगे आपको 5% मिलता है जाएगा और कोई भी क्लिक करेगा आपको पांच पैसा मिलेगा यह कोई छोटा अमाउंट नहीं है बल्कि आपने भी ₹1 भी नहीं लगा है और आप मान लीजिए किसी ने 30000 का कोई लूम सोलर प्रोडक्ट आपकी क्लिक से जाकर बाय कर लिया तो आपको पता है आपको उसका कितना पैसा मिलेगा अच्छा खासा आप इसका 5% निकाल लीजिए और यही अगर मान लीजिए 1 दिन में 5 लोगों ने खरीदा मान लीजिए 1 महीने में 10 लोगों ने खरीदा थे 10 महीने में कितना खरीदेंगे 2 साल में कितना खरीदेंगे क्योंकि आपको तो एक ही बार काम करना है ना बाकी काम तो यह लोग खुद ही करने वाले हैं और आपको इनकम होने वाली है यह मेरी राय माने तो आप इस पर काम जरूर कीजिए और ऑनलाइन अर्निंग कीजिए यह लाइफटाइम आपका साथ निभाए गी बशर्ते आपका ब्लॉग अच्छा हो और यूट्यूब चैनल भी ग्रो किया हुआ हो तो आपको भी उस जरूर आएंगे लोग जरूर क्लिक करेंगे और जो लोग क्लिक करते हैं वह खरीदेंगे भी अगर आज हमें लूम सोलर की जरूरत नहीं है तो बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्हें रूम की बहुत जरूरत है और बाहर के देश यूट्यूब और ब्लॉक पढ़ते हैं देखते हैं तो हो सकता है बाहर के लोगों में शॉपिंग कर ले कुछ भी हो सकता है काम करते रहना चाहिए
लूम सोलर प्रोडक्ट बिकेंगे कैसे
इस सवाल का जवाब यह है कि आज हर घर में बिजली की जरूरत है कोई घर ऐसा नहीं है जो बिना बिजली के रहना चाहता हूं सोलर की सबसे खास बात यह है कि यह सूर्य से चार्ज होता है और अगर आपके आपको इसकी जरूरत नहीं है तो जरूरी नहीं और लोगों को भी नहीं हो बहुत से ऐसे लोग हैं जो इससे फायदा उठाना चाहते हैं और अपने घरों में या बिजनेस में फैक्ट्री में इसे लगवाना चाहते हैं यह भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है लूम सोलर कंपनी की खास बात यह भी है है कि इसे
डेट ऑफ इश्यू 21-8 -2018
Place of issue New Delhi
Iso 9001:2015
Certifisd for caring customets
सभी प्रमाणित है
5th smart cities india 2019 expo
Iska matlab 5 smart cities main Yeh Apna Expo Bhi Karega Kyunki in car online offline Dono Hai Kaam badiya chal raha hai aur Inki Hindi service bhi Kafi acchi hai kabhi bhi koi problem aati hai aap in ko call kar kar solution Le sakte hain इनको काफी सारे सर्टिफिकेट्स भी मिले हुए हैं यह भारत सरकार द्वारा भी प्रमाणित है और सभी ने इन्हें प्रमाण पत्र दे रखे Hai
payment method Jani Paisa milne ka tarika अगर आपका महीने में ₹1 या ₹2 या 1000 या 2000 या 10 लाख जितनी भी इनकम होती है यह हर महीने के महीने आपको वह रकम अदा करेंगे एक ₹2 या कुछ कम पैसे होंगे तो यह आपको सीधे पेटीएम कर देंगे और अगर हजारों में में इनकम होगी या कई ₹100 इनकम होगी तो यह आपको सीधे आपके अकाउंट में भेज देंगे इनका पैसे भेजने का काफी अच्छा प्रोसेस है जो भरोसेमंद है कि कि यह कोई छोटी कंपनी नहीं हमें इस पर भरोसा करना पड़ेगा और हम इस पर भरोसा कर भी सकते हैं क्योंकि भारत सरकार कोई ऐसी अधिकारी कंपनीज को तो मान्यता प्राप्त नहीं कर सकती इसलिए हमें भी इस पर भरोसा करना होगा और इसमें काम करना होगा और हमेशा के लिए पोस्ट को पसंद आएगी और आप भी प्रोडक्ट के साथ जुड़ना पसंद करेंगे और अपनी लाइफ में खुश रहेंगे और लाइफ में रोशनी रोशनी देता है ऐसे ही आप अपने ज्ञान से सब को रोशनी दे आपको रोशनी मिलेगी अपनी जिंदगी में पाएंगे जो आप चाहते हैं आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है अगर आपको पसंद है तो प्लीज पोस्ट को लाइक कीजिए शेयर कीजिए फॉलो कीजिए हमारे पेज को थैंक यू बाय फिर मिलेंगे नेक्स्ट आर्टिकल में
Thank you so much for sharing this amazing post with us!
Have you heard about Partiko? It’s a really convenient mobile app for Steem! With Partiko, you can easily see what’s going on in the Steem community, make posts and comments (no beneficiary cut forever!), and always stayed connected with your followers via push notification!
Partiko also rewards you with Partiko Points (3000 Partiko Point bonus when you first use it!), and Partiko Points can be converted into Steem tokens. You can earn Partiko Points easily by making posts and comments using Partiko.
We also noticed that your Steem Power is low. We will be very happy to delegate 15 Steem Power to you once you have made a post using Partiko! With more Steem Power, you can make more posts and comments, and earn more rewards!
If that all sounds interesting, you can:
Thank you so much for reading this message!
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit
Congratulations @islamicnelofar! You have completed the following achievement on the Steem blockchain and have been rewarded with new badge(s) :
Click here to view your Board
If you no longer want to receive notifications, reply to this comment with the word
STOP
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit