नई दिल्ली|दोस्तों दुनिया में कई तरह के लोग होते हैं और वह किसी भी हद तक जा सकते हैं तो दोस्तों ऐसे ही हैं ये 245 लोग हैं जो रोमांच के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और इसी हद के कारण इन सब का नाम गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में आ गया है और यह रोमांच इतना खतरनाक है कि इसमें उन्होंने अपनी जान को जोखिम में भी डाला है ब्राजील के हॉर्टोलांडिया से ऐसी खबर आई है जहां पर एक पुल पर 245 लोगों ने एक साथ छलांग लगा दिया दुनिया में यह पहला ऐसा मौका है जब एक साथ 245 लोगों ने छलांग लगाई है|
ब्राजील के हॉर्टोलांडिया ने में 30 मीटर ऊंचे पुल पर 245 लोग खड़े हैं और इस में पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी शामिल है और इस मंजर को एक खतरनाक नजारा भी कह सकते हैं क्योंकि इन सभी लोगों को एक रस्सी से बांध दिया गया है फिर उसके बाद एक साथ उस पुल से छलांग लगाने के लिए कहा गया और जैसे ही छलांग लगाते हैं तो वह सब एक साथ हवा में झूले लगे इसी के कारण यह कारनामा वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया|
इससे पहले 2016 में इसी जगह पिछला रिकॉर्ड बनाया गया था उसमें इसी पुल पर 149 लोगों ने एक साथ छलांग लगा कर रिकॉर्ड बनाया था परंतु इसी जगह इसी पुल पर 245 लोगों ने एक साथ छलांग लगा कर उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया रस्सी का जो खेल है बहुत ही साहसी है और इसमें नाइलॉन की रस्सी का प्रयोग किया जाता है और इस तरह के आयोजन ब्राजील में कोई नई बात नहीं है ऐसे आयोजन अक्सर वहां पर होते रहते हैं और ऐसे ही रिकॉर्ड बनाते रहते हैं|