सनातन धर्म को लेकर उठते विवादित बयानों का सिलसिला थम नहीं रहा था कि अब मशहूर Actor Prakash Raj ने कथित रूप से सनातन धर्म को मिटा डालने की बात कही है
इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री MK Stalin के बेटे Udhayanidhi Stalin ने सनातन को जड़ सहित उखेड़ फेंकने का विवादित बयान देकर भारतीय राजनीति में हलचल पैदा की थी
क्या है सनातन धर्म ?
सनातन का अर्थ है "जिसका न आदि हो न कोई अंत" सरल भाषा में कहें तो जो हमेशा था और हमेशा रहेगा.बताते चलें सनातन धर्म को ही हिन्दू धर्म अथवा वैदिक धर्म माना गया है.
सनातन धर्म को मिटाने की बात कहने वालों पर उत्तरप्रदेश मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने निशाना दागते हुए कहा है की बाबर के तमाम अत्याचार, रावण के अहंकार तथा औरंगजेब के अत्याचार से भी सनातन नहीं मिटा था ऐसे में ये तुच्छ लोग क्या सनातन का नाश करेंगे साथ ही उन्होंने कहा - ये मुर्ख लोग सूर्य की तरफ थूक रहे हैं इन्हें नहीं पता थूक इन्हीं के चेहरे पर गिरेगा।
आइये जानते हैं सनातन धर्म का इतिहास
हिन्दू धर्म के नाम से प्रचलित सनातन धर्म लगभग 12 हजार वर्ष पुराना माना गया है इसका प्रमुख स्त्रोत ऋग्वेद है जिसे संसार की प्रथम पुस्तक के रूप में भी दर्ज किया गया है
हिन्दू धर्म की पुरानी मान्यताओं की मानें तो यह लाखों वर्ष पुराना है. माना गया है की सनातन धर्म का कोई संस्थापक नहीं है हिन्दू धर्म के अनुसार ईश्वर एक है हालाकिं उसके स्वरूप भिन्न-भिन्न हैं.वही सनातन धर्म का श्लोक वासुदेव कुटुम्बकम महा उपनिषद के 6वें अध्याय में वर्णित मिलता है जिसका अर्थ है “धरती एक परिवार है“
क्यों बिगड़े प्रकाश राज व उदयप्रकाश के बोल।
इनका मानना है सनातन धर्म मनुष्य को जाति और धर्म के नाम पर बांटकर तबाह कर रहा है इसलिए यह समाज के लिए हानिकारक है।
हमें नहीं भूलना चाहिए सनातन धर्म हो या इसाई या मुस्लिम सबकी नींव में इन्सानियत प्रमुख गुण है ,हर धर्म मनुष्य को मनुष्यता से जोड़ने के लिए समर्पित रहा है .राजनीति को धर्मों से ज्यादा देश के विकास और महत्वपूर्ण मुद्दों से जुडकर कार्य करना चाहिए।