ताइवान की स्मार्टफोन कंपनी असूस ने अपने ज़ेनफोन मैक्स (ज़ेडसी550केएल) स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। असूस ज़ेनफोन मैक्स (ज़ेडसी550केएल) इससे पहले 8,999 रुपये में मिल रहा था। लेकिन अब कंपनी ने जानकारी दी है कि 1,000 रुपये की कटौती के साथ यह स्मार्टफोन 7,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन को पिछले साल मई में भारत में 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
ज़ेनफोन मैक्स (जे़डसी550केएल) में पुराने वेरिएंट की तरह 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। यह एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर आधारित है। हैंडसेट में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज है।
ज़ेनफोन मैक्स के नए वेरिएंट में भी 5000 एमएएच की बैटरी है। कंपनी ने बताया है कि इस डिवाइस का इस्तेमाल पावर बैंक के तौर पर भी किया जा सकता है। हैंडसेट की बैटरी नॉन-रीमूवेबल है। कंपनी का दावा है कि ज़ेनफोन मैक्स की बैटरी 38 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देगी और 3जी नेटवर्क पर 37.6 घंटे तक का टॉक टाइम।
Good news
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit
Thanks for the information bro
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit