उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में मंगलवार को दिनदहाड़े
कर सनसनी फैला दी ,और बेखौफ होकर मौके से फ़रार हो गए।घटना की सूचना पर पुलिस महक़मे में हड़कंप मच गया।जिसके चलते खुद एसएसपी अभिषेक यादव पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुँचे और मामले की गंभीरता से जाँच पड़ताल कराकर शवों को पोस्मार्टम के लिए भिजवाया।
दरअसल मामला जानसठ कोतवाली क्षेत्र के खलावड़ा गाँव का है। जहाँ एक दम्पति पत्नी कौशल और पति हरपाल की उस समय बाईक सवार बदमाशों ने हत्या कर दी जब वह अपनी रिश्तेदारी में लौट रहे थे। हत्यारे धारधार हथियारों से दम्पति की हत्या कर मौके से फ़रार हो गये। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की बारीकी से जाँच पड़ताल कर शवों को पोस्मार्टम के लिए भिजवाया।
बताया जा रहा है,की मृतक दम्पति जौहरा गांव के निवासी थे जो की पिछले 5 महीनो से अपनी रिश्तेदारी में खलावड़ा गांव में रह रहे थे। मृतक के परिजनों की माने तो एक साल पहले मृतक हरपाल ने अपने दो बेटो के साथ मिलकर अपने गांव जौहर में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी।जिसमे मृतक हरपाल और उसके दो बेटे जेल गए थे। दो महीने पहले मृतक हरपाल तो ज़मानत पर बाहर आ गया था। लेकिन इसके दोनों बेटे अभी भी जेल में ही बंद है। बताया जा रहा है,की इस मामले की आज कोर्ट में तारीख़ थी,जिससे लौटते वक़्त हमलावरों ने घटना को अंजाम दे डाला और मौके से फ़रार हो गये। मृतक दम्पति के परिजनों ने पुलिस को इस मामले में जौहर निवासी विनीत ,सांडू और अमरपाल के नाम लिखित तहरीर दी है। एसएसपी अभिषेक यादव ने भी हत्यारो की गिरफ़्तारी के लिए इस मामले में कई टीमों को लगाया है।