Test series के पहले momentum इंग्लैंड के पास

in cricket •  6 years ago 

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट श्रृंखला 1 अगस्त से शुरू होने वाला है लेकिन टेस्ट श्रृंखला से पहले 2 एकदिवीसीय मैचों में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने जिस तरह हराया है निश्चित तौर पे मोमेंटम इंग्लैंड के पास है।

इंग्लैंड के लिए अच्छी बात है कि टेस्ट टीम के कप्तान जो रुट फॉर्म में वापस आ गए है । इंडिया की कमजोरी भी इंग्लैंड जान गया है और स्पिन का कांट भी निकाल लिया है ।
वनडे मैचों में इंग्लैंड ने स्पिनरों को बहुत अच्छे से खेला खासकर रुट ने । टेस्ट श्रृंखला में अब कुक , एंडरसन और ब्रॉड वापस आ जाएंगे जो हमेशा से ही इंडिया के खिलाफ अच्छा परफॉर्म करते है ।
images.jpeg![451375-virat-kohli-rahane-test-70.jpg]

भारतीय खेमे के लिए अंतिम दो मैच कई सवाल छोड़ गए ।
कप्तान कोहली ने अंतिम मैच में राहुल को बाहर क्यों बिठाया समझ नही आता । इंडियन टीम अभी चोट से जूझ रही है । बुमराह तो पहले से चोटिल है और अब भुवी को भी पीठ दर्द ने परेशान कर रखा है। ऐसे में भारत अपने मुख्य गेंदबाज़ों कमी को पूरा करने की कोशिश करेगा।

वनडे और ट्वेंटी ट्वेंटी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुलदीप को टेस्ट टीम में मौका मिल सकता है । कुलदीप टीम के लिए अहम कड़ी साबित हो सकते है। टेस्ट सीरीज जितने के लिए मिडिल आर्डर का चलना बहुत जरूरी है तो वही गेंदबाज़ों को भी 20 विकेट निकालने होंगे । अभी तो दो मैचों की हार के बाद इंडिया बैकफुट में है । आगे टेस्ट सीरीज का परिणाम क्या होगा ये तो बाद में पता चलेगा।
()

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

Hi! I am a robot. I just upvoted you! I found similar content that readers might be interested in:
http://todaymp.com/news.php?cat=3

Did you know that you can earn upvotes from @the12thman for writing your own blog about cricket? Check us out here
Constant plagiarism on the other hand may result in you receiving flags from @steemcleaners and other groups dedicated to keeping the blockchain free from spam. This would damage your reputation and remove any rewards on your post.
Become a good contributor to Steemit and we would be happy to support you with upvotes on any posts you make about cricket.

12thman logo.png