एलिस्टर कुक के संन्यास की खबर सुनकर सचिन तेंदुलकर ने दिया चौका देने वाला बयान

in cricket •  6 years ago 

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन की घोषणा की खबर सुनकर पूरा क्रिकेट जगत सदमे में है। एलिस्टर कुक ने टेस्ट क्रिकेट में 12254 रन बनाए हैं। अचानक रिटायरमेंट की घोषणा करके एलिस्टर कुक ने सभी को चौंका दिया। कुक के संन्यास की खबर सुनकर क्रिकेट जगत के बड़े-बड़े दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है।

0fda2ffe4695afcad0f1553557dd7f7e.jpg

क्रिकेटक्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एलिस्टर कुक के संन्यास पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा है कि अभी उम्र में बहुत सारी क्रिकेट बाकी थी उनको भी संयास नहीं लेना चाहिए था। सचिन ने आगे कहा कि एलिस्टर कुक अभी मात्र 33 वर्ष के हैं। एक या दो सीरीज खराब चले जाने से आपको सन्यास की घोषणा नहीं करनी चाहिए थी।

a1b3f37b40df250f6628a66baeab9464.jpg

सचिन ने कहा कि मेरी नज़र में कुक ही एकमात्र बल्लेबाज़ है जो आजकल की क्रिकेट में जो पुराने ज़माने के खिलाड़िओ की याद दिलाते है। इसलिए उन्हें खेलता देखना मुझे काफी पसंद था, मैं कुक की बल्लेबाज़ी को जरूर मिस करूँगा, लेकिन मुझे उम्मीद है वो काउंटी खेलते रहेंगे।

5c13861c4b8615f5232567e4799977c3.jpg

एलिस्टर कुक के संन्यास पर सचिन तेंदुलकर की प्रतिक्रिया आने के बाद उन लोगों को करारा जवाब मिल गया है जो लोग यह कहते थे कि एलिस्टर कुक सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे तो सचिन को बुरा लगेगा।

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!