26/11: पूरी कहानी, आतंकियों से भिड़ चुके जांबाज की जुबानी
विश्वास के लिए हादसा 10 साल पुराना होकर भी बिल्कुल ताजा है। उन्हें 26 नवंबर, 2008 में हुए हमले से जुड़ी हर एक बात याद है। वह बताते हैं कि यह एक भयानक हमला था। 26/11 अटैक से जुड़ीं मेरी बहुत सी भयानक और दुखद यादें हैं, लेकिन साथ ही मुंबई पुलिस द्वारा चलाया गया बहादुरी भरा ऑपरेशन भी मुझे याद है।
दरगाह-मंदिर गए राहुल, पुष्कर में बताया गोत्र
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को राजस्थान दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने अजमेर शरीफ में चादर चढ़ाने के साथ पुष्कर के मंदिर में दर्शन भी किए। मंदिर में दर्शन के दौरान राहुल ने पुजारी को अपनी गोत्र भी बता दी।
26/11: भारत ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी
विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में एक बयान जारी कर कहा कि जिन लोगों ने 166 लोगों को मौत के घाट के उतारा है, वे अब भी खुले घूम रहे हैं।
Source: https://navbharattimes.indiatimes.com/