Earthquake: दिल्ली-यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में कांपी धरती, नेपाल-चीन में भी झटके, 6 लोगों की मौत

in earthquake •  2 years ago  (edited)

मंगलवार देर रात दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये. भूकंप रात के करीब 2 बजे आया. भूकंप के झटके यूपी और उत्तराखंड में भी महसूस किए गए. बताया जा रहा है कि भूकंप का केन्द्र नेपाल था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी.

d.PNG

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गये. भूकंप देर रात करीब 2 बजे आया. भूकंप का नेन्द्र नेपाल था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी. भूकंप से लोगों के बीच दहशत का माहौल हो गया. लोग घरों से बाहर निकल आये. दिल्ली के अलावा यूपी और उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये. भारत और नेपाल के अलावा चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये.

Capture.PNG

p.PNG

नेपाल था भूकंप का सेंटर: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 आंकी गई. भूकंप का केंद्र नेपाल, मणिपुर था. भारत में भूकंप से अबी तक किसी के जानमान के नुकसान की खबर नहीं आयी है. राष्ट्रीय भूकंप केंद्र नेपाल के मुताबिक, नेपाल के सुदूर-पश्चिम क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में तीन भूकंप के झटके महसूस किये गये. वहीं, भूकंप के बाद एक घर गिरने से नेपाल में मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई गयी है.

उत्तराखंड में भूकंप के झटके: दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गये. बुधवार अहले सुबह उत्तराखंड में बी भूकंप के झटके महसूस किये गये. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी. वहीं, भूकंप से अभी तक भारत में किसी के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

g.PNG

ffffffffff.PNG
नेपाल में छह की मौत: नेपाल के प्रधानमंत्री ने भूकंप से मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना जाहिर की है. नेपाल में 6.6 तीव्रता के भूकंप में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई, वहीं, 5 लोग घायल हुए हैं. नेपाल में भूकंप से कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. मंगलवार देर से पहले पश्चिमी नेपाल में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए थे. मंगलवार रात नौ बजकर सात मिनट पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया और इसके कुछ देर बाद रात नौ बजकर 56 मिनट पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया.

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

You've got a free upvote from witness fuli.
Peace & Love!

Thank you so much, I really appreciate it