जीवन में प्रतिदिन कोई न कोई समस्या बनी रहती हैं। यदि समस्याओं से डरने लगे तो वो हावी होने लगती हैं, और जीवन को कठिन बना देती हैं। हमारी मानसिकता में ये बात अच्छे से होनी चाहिए कि समस्याएँ जीवन के लिये हैं, जीवन समस्याओं के लिए नही।
ऐसी कोई भी समस्या नहीं हैं, जिसका समाधान नही हो। समस्या के साथ या उससे भी पहले समाधान की व्यवस्था हो चुकी हैं, जरुरत सिर्फ इतनी सी हैं, कि हम समाधान तक पहुंच जाएं।
मैने अक्सर लोगो को खुद के उपर समस्याओ को हावी करते देखा हैं। छोटी छोटी समस्याएँ भी बहुत से लोगो को इतना परेशान करती हैं, जैसे ये समस्या ही उनके जीवन की आखिरी समस्या हो। और कुछ लोग बड़ी से बड़ी समस्या का बहुत आसानी से हल निकालने में माहिर होते हैं, कि जैसे बड़ी से बड़ी समस्या भी उनके लिये कुछ भी नही।
मैं आपको आज एक बहुत ही छोटी, पर बहुत ही काम की बात बताता हुँ। आप इसे करने का प्रयास करें, आपके जीवन में समस्याएँ आने से घबरायेगी। और इसे करना भी बहुत आसान हैं। थोडा से प्रयास से आप इसके आदी हो जाएंगे, फिर आपके जीवन में कोई समस्या रहेगी ही नही।
समस्याओं का हल निकलना, बहुत आसान हैं। बस आप अपने आप को संयत रखना सीख लें। कुछ भी हो, आप खुद को डिस्टर्ब नही होने दें। आपका दिमाग पूर्णतया आपके कंट्रोल में हो, कोई भी समस्या कभी आपको परेशान कर ही नही पायेगी।
आपको बस अपने आप पर काबू रखना सिखना हैं। हां, यदि आप अपने विवेक से ज्यादा दूसरों की कही बातों को ज्यादा तजरीह देते हैं, तो माफ करना, आपका रिमोट आपके पास नही हैं, और इन हालातो में आप किसी भी हालत में स्वयं पर कंट्रोल नही रख पायेंगे, जब आपका कंट्रोल अपने आप पर नही होगा, तो समस्याएँ आपको परेशान करेगी।
प्रयास करें, सब कुछ संभव हैं।
शुभ संध्या
Posted using Partiko Android
안녕하세요 indianculture1님
오늘도 미세먼지가 장난 아니네요ㅠㅠ그래도 좋은 하루 보내세요!!
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit
Warning! This user is on my black list, likely as a known plagiarist, spammer or ID thief. Please be cautious with this post!
If you believe this is an error, please chat with us in the #cheetah-appeals channel in our discord.
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit