ऐहसासsteemCreated with Sketch.

in ehsas •  6 years ago 

ऐहसासIMG_20180101_164602.jpg मन की वो अदृश्य अनुभूति है जो हर किसी के अंदर होती है पर क्या आपने कभी गौर किया है कि ये हमे किसका बोध कराती है , नही न ! तो सुनिये जब भी हमारा मन किसी भी घटना से प्रभावित होकर उस घटना के बारे में बार बार सोचने पर मजबूर कर दे, उसकी अधीनता स्वीकार कर ले, उसका मन दीवाना हो जाये, तभी हम इस अनुभूति का ऐहसास करते है। और इसकी सार्थकता तभी जब सह्दय इसे समझ ले वरना हमारी इस कल्पना का कोई मोल नही रहे जाता, हर सुख दुःख, प्रेम घृणा, रिश्ते जज़्बात, परिवार, दोस्तों के बीच और कभी कभी हम दूसरे जीव जंतुओं के साथ भी इस भाव को जीते है। यही वह विचार है जो हमे हमेशा दूसरों की इज्जत, मदद, और प्रेम पूर्वक रहने की प्रेरणा प्रदान करता है खुशी से खुद भी जिये और औरो को भी जीने दे इन्हीं भावनाओं के साथ

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!