वैज्ञानिकों ने आखिर पता लगाया, कैसे होगा धरती का अंत? पृथ्‍वी पर सबसे पहले क्‍या होगा खत्‍म

in end •  2 years ago 

Follow us on
End of the Earth: कभी किसी ने आपसे पूछा है या आपके दिमाग में आया है कि आखिर धरती का अंत कैसे होगा? लोग अक्‍सर कहते हैं कि अंतरिक्ष से कोई बहुत बड़ी चट्टान या उल्‍कापिंड धरती से टकराएगा, तब पृथ्‍वी कई टुकड़ों में बंटकर नष्‍ट हो जाएगी. वैज्ञानिक भी इस सवाल का सही जवाब खोजने के लिए लंबे समय से शोध व अध्‍ययन कर रहे थे. अब वैज्ञानिकों को सफलता मिल गई. वैज्ञानिकों को नए अध्‍ययन में एक बाहरी ग्रह यानी एक्‍सोप्‍लेनेट से संकेत मिले हैं कि धरती का अंत कैसे होगा?

वैज्ञानिकों के मुताबिक, हमारे ग्रह पृथ्‍वी का वजूद सूर्य के अस्तित्‍व से है. साफ है कि जब तक पृथ्‍वी को सूर्य से प्रकाश मिलता रहेगा, तब तक हमारे ग्रह का अस्तित्‍व बना रहेगा. दरअसल, वैज्ञानिकों ने नए अध्‍ययन में एक्‍सोप्‍लेनेट को अपने तारे की ओर टकराने के लिए जाते हुए देखा है. धीरे-धीरे इस एक्‍सोप्‍लेनेट की अपनी कक्षा खत्‍म हो रही है. द एस्‍ट्रोनॉमिकल जर्नल लेटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रहों के जीवन चक्र को समझने के नजरिये से ये अध्‍ययन मील का पत्‍थर साबित होगा.

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!