अक्षय कुमार ने छीनी सलमान से ये बड़ी फिल्म - सलमान भी हैरानsteemCreated with Sketch.

in entertainment •  6 years ago 

अक्षय कुमार इन दिनों अपने फिल्म गोल्ड की सक्सेस को सेलिब्रेट कर रहे हैं और काफी खुश नजर आ रहे हैं और कई पार्टियां चल रही हैं इसी बीच अक्षय कुमार ने सलमान खान को एक बड़ा झटका दे दिया है तो चलिए आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला इसलिए अंत तक जरूर पढ़ें ।

aea75ed91a765bc81cd88e2aae9ee3d6 (1).jpg

साउथ की एक बेहद ही सुपरहिट फिल्म कत्थी जिस की कहानी काफी शानदार है और यह फिल्म एक तमिल फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी रही और लोगों ने इस फिल्म को काफी पसंद भी किया और इस फिल्म को हिंदी रीमेक बनाने के लिए कई डायरेक्टर ने इस फिल्म के राइट खरीदने की कोशिश की जिसमें से एक सलमान खान भी थे ।

8aa14fccdc444bdb17b918a5105bba74.jpg

पर इस फिल्म की राइट को संजय लीला भंसाली हासिल करने में कामयाब रहे और यह फिल्म सलमान खान के हाथ से निकल गई और संजय लीला भंसाली अब इस फिल्म का रीमेक अक्षय कुमार के साथ बनाने वाले हैं जो एक बहुत ही शानदार फिल्म होगी क्योंकि इसका तमिल वर्जन धूम मचा चुका है ।

संजय लीला भंसाली की तरफ से यह बात तो सामने आ गई है कि इस फिल्म के हीरो अक्षय कुमार होंगे ना कि सलमान खान पर यह बात अभी तक सामने नहीं आई है कि इस फिल्म की अभिनेत्री कौन होगी और दूसरे कास्ट और कौन-कौन से इसमें शामिल होंगे ।

पर इस फिल्म को डायरेक्ट A.R Murugdoss करेंगे क्योंकि इस फिल्म के तमिल वर्जन को भी उन्होंने ही डायरेक्ट किया है जो सुपरहिट रही और अब इसका रीमेक भी Murusgdoss ही बनाएंगे ।

अक्षय कुमार इस समय अपने करियर के सातवें आसमान पर हैं और उनकी एक के बाद एक सारी फिल्में हिट हो रही हैं और उनकी फिल्म गोल्ड मूवी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन कर चुकी है जिससे खुश होकर अक्षय कुमार इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं ।

बात करें यदि अक्षय कुमार की अगली फिल्म कि तो वह इस समय हाउसफुल 4 की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं जो इसी साल के अंत में रिलीज होगी और यह फिल्म भी उनके लिए काफी बड़ी है क्योंकि इस सीरीज की तीन फिल्में वह पहले ही कर चुके हैं और यह उनकी चौथी फेल होगी ।

Housefull 4 के बाद अक्षय कुमार की नई फिल्में जैसे की हेराफेरी 3 आने वाली है जिसमें आपको फिर से परेश रावल सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार नजर आने वाले हैं और आपको फिर से वही कॉमेडी का तड़का दिखने वाला है पर इस फिल्म की हीरोइन की बात करें तो इसमें पूजा हेगड़े का नाम सामने आ रहा है ।

अब देखना यह काफी दिलचस्प होगा कि संजय लीला भंसाली ने जिस फिल्म के राइट्स खरीदे हैं उसका हिंदी रिमेक कैसा बनता है और दर्शकों को पसंद आता है भी या नहीं और इस फिल्म के बन जाने के बाद सलमान खान को कितना ज्यादा अफसोस होगा इस बात का भी पता चल जाएगा ।

दोस्तों क्या आपको भी अक्षय कुमार की हेरा फेरी 3 का इंतजार है कमेंट पर अपनी राय जरूर दें और यदि जानकारी पसंद आए तो लाइक करें |

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!