ASIA CUP: विराट के न खेलने की वजह उनकी चोट नहीं, अनुष्का की गंभीर बीमारीsteemCreated with Sketch.

in entertainment •  6 years ago 

90a5e7e2f306c3812cf671ae8b3593e3.jpg

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड दौरे के बाद एशिया कप में नहीं खेल रहे. उनकी जगह टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई है जबकि उपकप्तान का दायित्व शिखर धवन को दिया गया है. विराट के इस सीरीज में नहीं खेलने का कारण उनके कमर की चोट को बताया गया है. लेकिन जो बात खुलकर सामने आ रही है, वह विराट की चोट नहीं. बल्कि ऐ ऐसी खबर है जो विराट क्या उनके चाहने वालों को भी दुखी कर देगा.

83b7d8360853d36681fa2f19b11ededc.jpg

दरअसल, एशिया कप में विराट के न खेलने की वजह उनका चोटिल होना नहीं बलिक उनकी पत्नी और सिने अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की गंभीर बीमारी है. एक वेबसाइट के अनुसार अनुष्का शर्मा इन दिनों बलगिंग डिस्क नाम की एक बीमारी का शिकार हो गई है. जिसकी वजह से अनुष्का काफी शारीरिक दर्द का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अनुष्का इस महीने के अंत में अपनी आने वाली फिल्म ‘सुई-धागा’के प्रमोशन में काफी व्यस्त है. खबरों के मुताबिक ‘अनुष्का शर्मा को इंटेन्सिव फिजियोथेरेपी सेशन के कारण बलगिंग डिस्क की बीमारी हो गई है, जिसका वो इलाज भी करा रही हैं.

e54c9805cfaac20a74201c7eade3c333.jpg

डॉक्टर्स के अनुसार अनुष्का शर्मा को इस बीमारी से उबरने में 3-4 हफ्ते का वक्त लगेगा. उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी गई है.बलगिंग डिस्क के कारण अनुष्का शर्मा एक जगह पर ज्यादा देर नहीं बैठ सकती हैं.’ ऐसे में अनुष्का के साथ उनके पति का होना लाजिम है. गौरतलब हो कि विराट-अनुष्का ने वर्ष 2017 के दिसंबर में शादी की थी. शादी के दौरान लिए गए रेस्ट के बाद दोनों हॉट कपल्स अपने-अपने काम में काफी व्यस्त है.

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!