Nowadays planting plants and saving trees is supporting the campaign. In this, all school children and farmers are getting full support. This is about a village Ballia. Where people are supporting it And they are making their own group and planting plants. The way this campaign has started rapidly, And it is also getting good rainfall. In which we can plant more plants. God is getting support in this campaign. People need to be educated in this. Planting on the Ballia-Sonauli route. Have some plants in it. Planting plants such as Ficus religiosa, pudding, rosewood, key, teak etc. There is enough shade on the highway due to plantation on this route. And there were forest department employees in it. And everyone has supported it together. And have started the Tree Save campaign. Come join hands together
आजकल पौधे लगाएं और वृक्ष बचाएं अभियान का समर्थन हो रहा है। इसमे सभी स्कूल बच्चों व किसानों का पूरा सहयोग मिल रहा है। यह एक गांव बलिया के बारे मे है। जहां के लोग इसका समर्थन कर रहे है। और वे अपने समूह बनाकर पौधरोपण कर रहे है। जिस प्रकार तेजी से यह अभियान शुरु हुआ है। और यह पर अच्छी वर्षा भी हो रही है। जिसमें हम अधिक पौधरोपण कर सकते है। इस अभियान में भगवान का समर्थन मिल रहा है। इसमे लोगो को जागरुक करने की जरुरत है। बलिया-सोनौली मार्ग पर पौधरोपण किया है। इसमे कुछ पौधे लगाये। जैसे पीपल, पाकड़, शीशम, कुंजी, सागौन आदि पौधे लगाये। जिसमे इस मार्ग पर पौधरोपण हो जाने से राजमार्ग पर पर्याप्त छाया होगी। और इसमे वन विभाग के कर्मचारी मौजूद थे। और सभी ने मिलकर इसका समर्थन किया है। और वृक्ष बचाएं अभियान शुरु किया है। आओ मिलकर हाथ मिलाये।
I think you will like this post.
Enjoy your Tuesday. Save Life
Have a good day.