JOB* English में सुनने में कितना अच्छा लगता है ना

in ethereal •  6 years ago 

लेकिन
हिंदी में बोलते है नोकरी जिसका मतलब होता है 👉 नोकर

दोस्तों हम 12th तक पड़ते है जिंदगी के 12 साल दिए पड़ने में
उसके बाद 3 साल का Graduation
उसके बाद 2 साल की
मास्टर डिग्री 17 साल पढ़ाई की
उसके बाद किसी कंपनी
इंटरव्यू के लिए जाते है।
पढ़ाई में लाखो रूपये खर्च करने के बाद
सामने बैठा हुआ शक्स यह निर्णय लेता है कि
आपको महीने में कितनी सेलेरी मिलेगी।
1 बात सोचो की पढ़ाई की आपने पैसा लगाया आपने
तो वो सामने बैठने वाला शख्स कोन होता है आपके दाम लगाने वाला।
की आपको कितनी सेलेरी देना चाहिए

इसमें आपकी कोई गलती नहीं है दोस्तों
दरअसल आप जहाँ रहते है
आपके माता-पिता आपके पडोसी रिश्तेदार लोगो ने आपके दिमाग में एक ही बात डाल रखी है
की बेटा तुमको अच्छे से पढ़ाई करना है और एक अच्छी नोकरी करना है
ये नोकरी करने का कीड़ा सब लोगो ने आपके दिमाग में भर रखा है।
लेकिन
एक बार सोचो की नोकरी करने से क्या होता है
आप अपने दिन के 24 घंटो में से 10 घंटे आपके बॉस को देते हो और उनसे 10000 रूपये लेते हो
कोई कोई दिन के 14 घंटे देकर 15000 रूपये लेता है
इसका मतलब साफ़ है कि आप अपना समय बेंच रहे हो
आप आपके बॉस को 1 लांख का प्रॉफिट देते हो तब जाकर आपको 10 हजार रूपये मिलते है
सीधा गणित है आपको आपकी मेहनत का 10% मिलता है
आपके जैसे हजारो लोग
1 कंपनी में काम करते है

आपका बॉस आपका
Time
Talent
Quality
Effort
Luck
सब इस्तेमाल करता है उसके बदले में आपको कुछ हजार रूपये देता हैं
लेकिन दोस्तों सोचिये
जब आपके
टाइम
टेलेंट
लक
क्वालिटी
एफर्ट
इस्तेमाल करके आपका बॉस करोड़पति बन सकता है
तो
आप खुद अपना
टाइम
टेलेंट
लक
क्वालिटी
एफर्ट
खुद के लिए इस्तेमाल करेंगे तो तो क्या आप करोड़पति नही बन सकते?

नोकरीं करने वाला हमेशा
अपने आप से समझौता करता है
अच्छी बाइक होती है।
कार होती है।
अच्छा घर है।
घूमना फिरना होता है।
न ही कोई लाइफस्टाइल होती है।

इसीलिए अपने समय,टैलेन्ट का खुद के लिए इस्तेमाल करें।

गरीब पैदा हुए इसमें कोई गलती नही
लेकिन गरीब मर जाना बहोत बड़ी नाकामी होगी।

तो आइए इस स्वतन्त्रता दिवस पर प्रण लेते है, की जब तक आर्थिक आजादी मिल नही जाती तब तक चैन से नही बैठेंगे और @ethereal से अपने सारे सपनों को साकार करेंगे।

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!