जांच पूरी होने तक पंड्या-राहुल को खेलने दीजिए: BCCI चीफ
बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने CoA से अपील की है कि इन दिनों निलंबित चल रहे क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को जांच पूरी होने तक खेलने की अनुमति मिलनी चाहिए। दोनों खिलाड़ी एक टीवी शो में महिलाओं पर आपत्तिजनक कॉमेंट्स करने के चलते निलंबन झेल रहे हैं।
विपक्षियों का EVM पर सवाल, BJP का यह तंज
कोलकाता में महासम्मेलन के दौरान मोदी सरकार पर हमला करने के बाद विपक्षी दलों ने अब ईवीएम पर सवाल उठाए हैं। आम चुनाव से पहले विपक्षी दलों ने एक बार फिर से ईवीएम को मुद्दा बनाते हुए कहा है कि बीजेपी इससे छेड़छाड़ करा सकती है।
'उरी' स्टाइल में PM ने पूछा- हाउ इज द जोश?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नैशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय फिल्मों की जमकर तारीफ भी की।
Source: https://navbharattimes.indiatimes.com/
Congratulations @feku! You received a personal award!
Click here to view your Board
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit