News

in ghhk •  7 years ago 

देश विदेश की विस्तार सहित बड़ी खबरें ~एक नज़र

4 अगस्त. 2017 शुक्रवार

** गुजरात पहुंचे राहुल गांधी की गाड़ी पर पथराव, लोगों ने लगााए मोदी-मोदी के नारे

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को राजस्थान और गुजरात के बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की. जब राहुल गुजरात के बनासकांठा पहुंचे, वहां उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंके गए, गाड़ी के शीशे टूट गए. हालांकि इस हमले में राहुल गांधी को किसी तरह की चोट नहीं आई है.

इससे पहले राहुल गांधी को प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे दिखाए. कांग्रेस का आरोप है कि प्रदर्शनकारी पत्थरबाजी के दौरान मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे. जिसके जवाब राहुल गांधी ने कहा कि वो इस तरह के विरोध से पीछे नहीं हटने वाले हैं. उधर कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी के गुंडों ने राहुल पर हमला किया.

** 1 अक्टूबर से डेथ रजिस्ट्रेशन के लिए आधार नंबर जरूरी होगा: केंद्र

कई सेवाओं के लिए अनिवार्य कर दिए गए आधार के बिना अब मृत्यु पंजीकरण भी नहीं हो सकेगा। 1 अक्टूबर से मृतक के पंजीकरण के लिए उसकी पहचान के रूप में आधार की आवश्यकता होगी।

शुक्रवार को जारी किए गए एक नॉटिफिकेशन में गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाले रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया (आरजीआई) ने कहा कि मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने वालों के लिए आधार संख्या का उपयोग रिश्तेदारों, आश्रितों या मृतक के परिचितों द्वारा दी गई जानकारी की पुष्टि करने में किया जाएगा। यह पहचान से जुड़ी धोखाधड़ी को रोकने के लिए एक प्रभावी तरीका होगा और मृत व्यक्ति की पहचान दर्ज करने में भी मदद करेगा।

** IND-SL: भारत ने पहली इनिंग में बनाए 622/9d रन, श्रीलंका के दो विकेट गिरे

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन पूरी तरह टीम इंडिया के नाम रहा। इस दौरान भारत ने 158 ओवर में 9 विकेट पर 622 रन बनाकर पहली इनिंग डिक्लेयर कर दी। वहीं दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका के 2 विकेट भी गिरा दिए।

स्टम्प्स तक मेजबान टीम ने पहली इनिंग में 50 रन बना लिए थे। कुसल मेंडिस (16) और दिनेश चांडीमल (8) क्रीज पर थे। दूसरे दिन भारत की ओर से चार बैट्समैन ने फिफ्टी लगाई।

** मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलने के प्रस्ताव को लेकर संसद में हंगामा

मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर जनसंघ के नेता दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर करने को लेकर राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. समाजवादी पार्टी के सांसदों ने इसका विरोध किया. दरअसल यूपी की योगी सरकार के फैसले को गृह मंत्रालय ने हरी झंडी दिखा दी थी.

सरकारी नियमों के मुताबिक किसी स्टेशन, गांव, शहर का नाम बदलने के लिए राज्य सरकार को गृहमंत्रालय से एनओसी लेना जरूरी होता है.

दरअसल,बीजेपी इस साल पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म शताब्दी वर्ष मना रही है. योगी सरकार ने कैबिनेट की बैठक में मुगलसराय के मुख्य मार्ग का नाम दीनदयाल के नाम पर करने, प्रमुख चौराहे पर उनकी प्रतिमा लगाने और उसका नाम दीनदयाल चौक करने का भी निर्णय लिया था.

** शरद यादव बोले- नई पार्टी नहीं बनाएंगे, नेता ने भावना में बहकर दे दिया था बयान

बीजेपी-जेडीयू गठबंधन बनने से नाराज शरद यादव ने कोई भी नई पार्टी बनाने से इनकार किया है. अपने एक करीबी नेता के बयान को उन्होंने भावना में बहकर दिया बयान करार दिया. साथ ही शरद यादव ने ये भी कहा कि अभी पटना जाने का उनका कोई कार्यक्रम नहीं बना है.

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को कहा था कि शरद यादव 8 अगस्त को पटना आ रहे हैं. लालू ने यह भी कहा था कि वह और शरद यादव 2019 का चुनाव मिलकर लड़ेंगे. लालू के इस बयान से ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि शरद यादव अगर-अलग पार्टी न भी बनाएं तो लालू के साथ जा सकते हैं.

** SC में चुनाव आयोग ने कहा- अमेरिका से भी अच्छी है हमारी EVM मशीन, नहीं हो सकती हैक.

ईवीएम हैंकिंग के मुद्दे पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि EVM पूरी तरह से सुरक्षित है, इसे हैक नहीं किया जा सकता है. चुनाव आयोग ने कहा कि भारत में जिन EVM मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है, वह अमेरिका, जर्मनी और नीदरलैंड से भी अच्छी हैं.

चुनाव आयोग ने में बताया कि 2019 के लोकसभा चुनावों में VVPAT का इस्तेमाल किया जाएगा. सितंबर 2018 तक देश में 16 लाख से ज्यादा VVPAT मशीन उपलब्ध हो जाएंगी.

** लालू यादव ने सांप से की नीतीश कुमार की तुलना, कहा- हर दो साल पर बदल लेते हैं चमड़ा.

बिहार की सत्ता से बाहर होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला जारी है। इस बार लालू यादव ने नीतीश कुमार की तुलना सांप से की है। लालू यादव ने कहा है कि जैसे सांप हर दो साल में केंचुल बदलता है और नया केंचुल धारण करता है, वैसा ही हाल नीतीश कुमार का है।

लालू ने लिखा कि नीतीश कुमार भी दो साल में केंचुल छोड़ता है और नया चमड़ा धारण कर लेता है। लालू यादव ने ट्वीट में लिखा, ‘ नीतीश सांप है जैसे सांप केंचुल छोड़ता है वैसे ही नीतीश भी केंचुल छोड़ता है और हर 2 साल में सांप की तरह नया चमड़ा धारण कर लेता है। किसी को शक?

** JioPhone के लिए लॉन्च किया जा सकता है खास वर्जन का व्हाट्सऐप: रिपोर्ट

जियोफोन मार्केट में मौजूद दूसरे फीचर फोन्स से अलग बताया जा रहा है। इसके कई फीचर दूसरे सस्ते फोन्स से वाकई काफी अलग हैं। कहा जा रहा था कि इस फोन में भारतीय यूजरों में बेहद पॉप्युलर वॉट्सऐप मेसेंजर नहीं होगा।

हालांकि, हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन के लिए एक खास वॉट्सऐप वर्जन लाए जाने की बात चल रही है। फैक्टर डेली में छपी एक खबर के मुताबिक जियो इस बाबत वॉट्सऐप से बातचीत कर रही है।

** आर्म्‍स एक्‍ट केस: सलमान जोधपुर कोर्ट में हुए पेश, 3 मिनट में निकले

आर्म्‍स एक्‍ट केस में सलमान खान जमानत मुचलके के लिए शुक्रवार को जोधपुर के जिला और सत्र कोर्ट पहुंचे. इस दौरान वह महज पांच मिनट ही कोर्ट में उपस्थित रहे. इसी साल 18 जनवरी को जोधपुर की एक अदालत ने 18 साल पुराने आर्म्स एक्ट के मामले में सलमान खान को बड़ी राहत देते हुए बरी कर दिया.

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सलमान को शस्‍त्र अधिनियम उल्‍लंघन मामले में संदेह का लाभ देते हुए बरी करने के आदेश दिए. इस मामले में 20 लोगों की गवाही हुई थी.

** मोदी सरकार के खिलाफ बसपा उतरेगी सड़कों परः मायावती

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर गरीबी, बेरोजगारी और सीमा सुरक्षा जैसे तमाम मुद्दों पर असफल रहने का आरोप लगाते हुये बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी शासित केन्द्र और राज्य सरकार के अंहकारी, तानाशाही और जनविरोधी रवैये के खिलाफ उनकी पार्टी 18 सितम्बर से राष्ट्रव्यापी अभियान छेड़ेगी।

मायावती ने यहां पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में कहा कि भाजपा और नरेन्द्र मोदी सरकार की गलत नीतियों व कार्यकलापों के अलावा इनकी जातिवादी, अहंकारी, तानाशाही व द्वेषपूर्ण रवैये के कारण देश बदहाली और बर्बादी के रास्ते पर जा रहा है। इससे करोड़ों गरीब, किसान, मजदूर की बजाय मुठ्ठीभर पूंजीपतियों व धन्नासेठों का भला हो रहा है। यह चिन्ता की बात है। इसके विरूद्ध संघर्ष व विरोध देशहित में बहुत जरूरी है।

** कालीकट हवाई अड्डे पर फिसला स्पाइसजेट विमान, टला बड़ा हादसा

कोझिकोड। केरल के कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को उस समय बड़ा हादसा होते होते बच गया जब स्पाइसजेट का विमान हवाई पट्टी पर उतरते समय अचानक फिसल गया। यह विमान बेंगलुरू से लगभग 60 यात्रियों को यहां ला रहा था।

हवाई अड्डा टर्मिनल प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि खराब मौसम और लगातार बारिश होने के कारण विमान हवाई पट्टी से फिसल गया था।

हालांकि पायलट ने बड़ी सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को नियंत्रित कर लिया और टर्मिनल तक सुरक्षित पहुंचा दिया। इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही हवाई अड्डा दमकल और बचाव कर्मियों तथा पैरामेडिकल स्टाफ को टर्मिनल की ओर भेजा गया।

** कार्ति चिदंबरम के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

चेन्नई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरों (सीबीआई) ने आईएनएक्स मीडिया के विदेशी निवेश संवर्धन बोड मामले में कथित अनियमितताएं बरतने के आरोप में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है जिसके खिलाफ उन्होंने इसे खारिज करवाने के लिए मद्रास उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

उच्च न्यायालय ने इस मामले में गृह मंत्रालय से और स्पष्टीकरण की मांग करते हुए सुनवाई सात अगस्त तक स्थगित कर दी।

कार्ति ने शिवगंगा स्थित आवास के साथ अपनी कई फोटो डालते हुए ट्वीट किया, यह उनके लिए है, जो मुझे खोज रहे हैं। तस्वीर में वह कांग्रेस की शिवगंगा जिला इकाई के नेताओं से बात करते नजर आ रहें हैं जहां वह पार्टी जिला अध्यक्ष को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक इस मामले में जांच के लिए उपस्थित नहीं होने पर उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। सीबीआई ने उनके खिलाफ समन जारी किया था और उन पर कथित रूप से देश से बाहर होने का आरोप लगाया था।

कार्ति ने सीबीआई की ओर से जारी समन के खिलाफ मद्रास उच्च न्यायालय में 19 जुलाई को याचिका दाखिल की थी। सीबीआई के अनुसार कार्ति ने एक कंपनी के माध्यम से इंद्राणी और पीटर मुखर्जी द्वारा चलाए जाने वाले मीडिया घराने से पैसे लिए थे जिसे वह अप्रत्यक्ष रूप से संचालित करते थे।

** वेनेजुएला की राष्ट्रीय संविधान सभा को नहीं मिलेगी मान्यताः अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिका ने वेनेजुएला की राष्ट्रीय संविधान सभा को एक त्रुटिपूर्ण प्रक्रिया के तहत तैयार किया गया अवैध उत्पाद करार देते हुये कहा कि वह उसे मान्यता नहीं देगा। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने एक वक्तव्य में कहा, अमेरिका वेनेजुएला की राष्ट्रीय संविधान सभा को मान्यता नहीं देगा। उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रक्रिया में शुरू से ही अनियमित तरीके से धांधली हो रही है ताकि मतदाता संविधान को फिर से लिखने की सरकारी योजना का विरोध ना कर सकें।

नोर्ट ने कहा, अमेरिका मानता है कि वेनेजुएला की राष्ट्रीय संविधान सभा त्रुटिपूर्ण प्रक्रिया का अवैध उत्पाद है जिसे मादुरो की तानाशाही ने लोकतंत्र को कमजोर किया जा सके। उन्होंने कहा, चुनाव प्रक्रिया भी राष्ट्रीय संविधान सभा में मादुरो के वफादारों को भरने के लिये अपनायी गयी थी। कुपोषण से ग्रस्त देश में शासन ने धमकी दी, कि जो लोग मतदान नहीं करेंगे, वो सरकार की ओर से दिये जा रहे भोजन, पेंशन या रोजगार के लाभ नहीं ले सकेंगे। अंतत पूरी दुनिया की निगाह में इस चुनाव की विश्वसनीयता खो गयी।

उल्लेखनीय है कि इस सप्ताह की शुरूआत में ट्रंप प्रशासन ने विपक्षी नेताओं के डर और विश्व समुदाय में निंदित चुनाव के संबंध में एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुये वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ प्रतिबंध की घोषणा की। गौरतलब है कि मादुरो वेनेजुएला के ऐसे चौथे राष्ट्रपति हैं, जिन पर अमेरिका की ओर से प्रतिबंध लगाया गया है।

** अश्विन ने अनूठा डबल पूरा कर की इन महान क्रिकेटरों की बराबरी

खेल डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला जा रहा दूसरा क्रिकेट टेस्ट मैच अब तक कई भारतीय खिलाड़ियों के व्यक्तिगत रिकाॅर्ड का गवाह बन चुका है। जहां चेतेश्वर पुजारा ने अपने 50वें मैच में चार हजार रन का आंकड़ा पार किया वहीं शिखर धवन ने अपना 25वां मैच खेला।

इसी कड़ी में रविचन्द्रन अश्विन ने भी एक रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया है। मैच के दूसरे दिन अश्विन ने 54 रन की पारी खेल टेस्ट क्रिकेट में एक अनूठा डबल पूरा करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

पारी के माध्यम से अश्विन ने 51 मैच में 2004 रन बना लिए हैं। उनके नाम 279 विकेट भी है। इस तरह से उन्होंने 2000 रन और 200 विकेट का अनूठा डबल पूरा किया। अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में चार शतक भी दर्ज है। उनका बेस्ट स्कोर 124 रन और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 59 रन पर सात विकेट है।

इससे पहले भारतीय क्रिकेट में अब तक कपिल देव, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ने ही यह अनूठा डबल पूरा करने की उपलब्धि हासिल की थी। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने अपने टेस्ट कॅरियर में 5248 रन बनाने के साथ 434 विकेट लिए। स्पिन गेंदबाज और टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने 2506 रन बनाने के साथ ही 619 विकेट झटके। आॅफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 2224 रनों के साथ ही 417 विकेट हासिल किए।

** हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, बांग्लादेशी युवती सहित आठ गिरफ्तार

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में पुलिस ने एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए एक बांग्लादेशी युवती सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस निरीक्षक शशिकांत चौरसिया ने बताया कि हीरानगर थाना क्षेत्र स्थित स्कीम नंबर 136 के स्थानीय रहवासियों द्वारा लगातार सेक्स रैकेट संचालित किए जाने की शिकायतें मिल रही थी।

शिकायतों के आधार पर महिला पुलिस थाने के बल के साथ संयुक्त कार्रवाई की गई। पुलिस ने यहां से आपत्तिजनक हालत में चार युवकों और चार युवतियों को गिरफ्तार किया। पुलिस को प्रारम्भिक जांच में मिली जानकारी अनुसार में मीना रघुवंशी नाम की एक युवती अपने अन्य साथियों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप के वीडियो चैट पर लाईव केम की सुविधा देकर सेक्स रैकेट संचालित कर रही थी।

पुलिस ने तलाशी के दौरान फ्लैट से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की हैं। अन्य युवतियों और युवकों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि एक युवती बांग्लादेश की है। पुलिस इस गिरोह के अन्य राज्यों में भी नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

** दिलीप कुमार का गुर्दे संबंधी समस्या के लिए किया जा रहा हैं उपचार

मुंबई। जाने माने अभिनेता दिलीप कुमार के गुर्दे ठीक से काम नहीं कर रहे और इसके लिए उनका उपचार किया जा रहा है। लीलावती अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यह जानकारी दी। अभिनेता को वेंटीलेटर से हटा लिया गया है और वह डायलिसिस पर नहीं हैं। उन्हें बुधवार सुबह शरीर में पानी की कमी और मूत्र नली में संक्रमण की शिकायत के बाद उपनगरीय बांद्रा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। ऐसी खबरें हैं कि 94 वर्षीय अभिनेता गुर्दे संबंधी रोग से पीड़ित हैं।

लीलावती अस्पताल के उपाध्यक्ष अजय कुमार पांडे ने बताया , उनके गुर्दे ठीक से काम नहीं कर रहे। अब हम देखेंगे कि आगे क्या करना है। डॉक्टर निखिल गोखले के नेतृत्व में चिकित्सकों का एक दल उनका इलाज कर रहा है। आगे क्या करना है इसका फैसला वे ही लेंगे। वैसे वह ठीक हैं और उन्हें वेंटीलेटर से हटा दिया गया है। उनका डायलिसिस भी नहीं किया जा रहा है। आयु अधिक होने की वजह से उन्हें निगरानी में रखा गया है।

अस्पताल में वह डॉ जलिल पारकर और डॉ गोखले जैसे वरिष्ठ चिकित्सकों के दल की निगरानी में हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह गुर्दे के काम नहीं करने संबंधी रोग से पीड़ित हैं तो पांडे ने कहा , यह कहना अभी जल्दबाजी होगी। लेकिन उन्हें गुर्दे संबंधी समस्या तो है। उन्होंने कहा कि फिलहाल सर्जरी की कोई जरूरत नहीं है। इससे पहले उनकी पत्नी एवं अदाकारा सायरा बानो ने कहा था, हमें प्रार्थना करनी होगी की वह जल्द स्वस्थ्य हों। इंशाअल्लाह, वह स्वस्थ्य होंगे। डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।

** शेयर बाजार में लौटी रौनक, हरे निशान पर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी

मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच टिकाऊ उपभोक्ता उत्पादों के साथ तेल एवं गैस, धातु, बैंकिंग और ऑटो समूहों में जोरदार लिवाली से दो दिन की गिरावट से उबरता हुआ बीएसई का सेंसेक्स आज 87.53 अंक चढ़कर 32,325.41 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 52.75 अंक की तेजी के साथ 10,66.40 अंक पर पहुंच गया।

पिछले दो दिन की गिरावट के बाद आज निवेशकों ने कम कीमत पर लिवाली की। टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूह का सूचकांक सर्वाधिक करीब सवा चार प्रतिशत चढ़ा। तेल एवं गैस और धातु समूह भी ढाई फीसदी की बढ़त में रहे। सिर्फ दूरसंचार और स्वास्थ्य समूहों में गिरावट रही। अन्य सभी 18 समूहों के सूचकांक हरे निशान में रहे।

सेंसेक्स 46.76 अंक फिसलकर 32,191.12 अंक पर खुला। आखिरी डेढ़ घंटे को छोड़कर यह पूरे दिन लाल निशान में रहा। दोपहर से पहले एक समय यह 32,107.99 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया था। हालाँकि, यूरोप में शेयर बाजारों के हरे निशान में खुलने और अंतिम समय में निचले भाव पर हुई लिवाली से यह 32,352.19 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को भी छूने में कामयाब रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 0.27 प्रतिशत यानी 87.53 अंक की तेजी के साथ 32,325.41 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में हीरो मोटोकॉर्प सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी रही। इसके शेयर तीन फीसदी से अधिक चढ़े। कोल इंडिया में भी तीन प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त रही। डॉ. रेड्डीज लैब के शेयर तकरीबन चार प्रतिशत टूट गए। निफ्टी 5.05 अंक फिसलकर 10,008.60 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 9,988.35 अंक और उच्चतम स्तर 10,075.25 अंक रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 0.53 प्रतिशत यानी 52.75 अंक की मजबूती के साथ 10,066.40 अंक पर रहा।

बीएसई में कुल 2,758 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,309 के शेयर गिरावट में और 1,201 के बढ़त में रहे जबकि 168 में कोई बदलाव नहीं हुआ। मझौली और छोटी कंपनियों के सूचकांक भी बढ़त में रहे। बीएसई का मिडकैप 0.66 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.10 प्रतिशत चढ़कर क्रमशः 15,436.95 अंक और 15,926.63 अंक पर बंद हुए।

** अरूणाचल में चीन का दावा महत्वहीन: चीनी विश्लेषक-

बीजिंग। एक असामान्य कदम के तहत, चीन के एक रणनीतिक विश्लेषक ने अरूणाचल प्रदेश के साथ बीजिंग के राष्ट्रीय जुनून पर सवाल उठाए और कहा कि यह राज्य देश के लिए खास महत्वपूर्ण नहीं है और देश के लिए कोई विशिष्ट संपत्ति नहीं है।

चीन अरूणाचल प्रदेश को दक्षिण तिब्बत मानकर उसपर दावा करता है और अप्रैल में बीजिंग ने वहां तिब्बती आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा के दौरे के जवाब में छह जगहों के चीनी मानकीकृत नाम घोषित किये थे।

चीन के सरकारी मीडिया ने कहा था कि इन जगहों का फिर से नाम रखने के कदम का उद्देश्य राज्य पर चीन के दावे की पुष्टि करना है। लेकिन दलाई लामा के साथ अरूणाचल गये केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने साफ किया था कि राज्य भारत का अभिन्न हिस्सा है।

वांग ताओ ताओ ने कहा, वैसे चीन और भारत के बीच कई सालों से विवादित क्षेत्र को लेकर संबंधों में उतार चढ़ाव आता रहा हैं, लेकिन राष्ट्रीय जुनून रहा यह विवादित क्षेत्र चीन के लिए कोई विशिष्ट संपत्ति नहीं है।
वांग ने लोकप्रिय चीनी वेबसाइट जहीहू डाट काम के लिए लिखा, वास्तव में इस क्षेत्र का चीन के लिए कोई विशेष महत्व नहीं है।

खास बात यह है कि यह लेख ऐसे समय आया है जब सिक्किम के डोकलाम क्षेत्र में चीनी जवानों द्वारा एक सडक़ के निर्माण का प्रयास करने के बाद से भारत और चीन एक महीने से अधिक समय से सीमा विवाद में उलझे हुए हैं।

धन्यवाद

प्रहलाद सिंह डांगरा

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

Hi! I am a robot. I just upvoted you! I found similar content that readers might be interested in:
http://www.samacharjagat.com/news/national/4-august-top-ten-news-157938