जापान ने क्रिप्टो एक्सचेंज को पेनल्टी लगाया

in hindi •  7 years ago 

जापान की टॉप फिनांशल रेगुलेटर ( Finacial service agency ) ने 16 फुल लाइसेंसी क्रिप्टो एक्सचेंज में से 6 एक्सचेंज को एक बिज़नेस डेवलपमेंट नोटिस जारी किया है जिसमे
Bitflyer , Quoine और Tech ब्यूरो शामिल है
न्यूज़ एजेंसी बिटकॉइन न्यूज़ ने कन्फर्म किया है की 6 एक्सचेंज में कही न कही यकूजा भी शामिल है यकूजा जापान का एक क्रिमिनल ग्रुप है
इम्प्रूवमेंट आर्डर इम्प्लीमेंट करने के लिए Bitflyer ने नई अकाउंट रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया है

grim-reaper-656083_640 (1).jpg

Bitflyer जापान की सबसे बड़ी क्रिप्टो एक्सचेंज है जिसको एडमिनिस्ट्रेटिव पेनल्टी लगाया गया है एजेंसी ने इंस्पेक्शन में पाया की Bitflyer में इफेक्टिव मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित नहीं किया गया है इसके अलावा मनी लौंड्रीिंग और टेरर फंडिंग के भी बचाव के लिए कुछ नहीं किया गया है अब इस एक्सचेंज को रिटेन में एक रिपोर्ट एजेंसी को सबमिट करना है
Bitflyer के अलावा 5 और एक्सचेंज को इसी तरह के पेनल्टी लगाया गया है इससे पहले टेक बुरौ को इस तरह का आर्डर मिल चूका है ये दूसरी बार उसको दोबारा इम्प्रूवमेंट आर्डर मिला है

आर्गनाइज्ड क्राइम ग्रुप यकूजा

टोक्यो के बिटकॉइन न्यूज़ के एक रिपोर्टर ने कहा है की फाइनेंसियल सर्विस एजेंसी (FSA ) ने कन्फर्म किया है की कम से कम 6 में से एक एक्सचेंज की किसी न किसी रूप से आर्गनाइज्ड क्राइम gruop शामिल है विशेषकर यकूजा जो की जापान की सबसे खरतरनाक क्राइम gruop है
आप का क्या कहा दोस्तों कमेंट कर के जरूर बताए

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!