प्रतीक्षा की कहानी, जिसने असलियत जाने बिना डॉक्टर को भला-बुरा कहा, बाद में उसे उनसे माफ़ी मांगनी पड़ी।
रविवार सुबह-सुबह अस्पताल पहुच कर प्रतीक्षा आधे घन्टे से डॉक्टर का इंतज़ार कर रही थी। उसके दांत में इतना दर्द था कि खड़े होना भी मुश्किल था। नर्स ने उसे एक इनजैक्सन दिया था, फिर भी आराम नहीं था।
डॉक्टर आए, तो पहले अपने स्टाफ से मिलने लगे। फिर अपने एक परिचित को, जो प्रतीक्षा के बाद आया था, अंदर कमरे में बिठाकर उससे बात करने लगे। फिर नंबर से मरीजो को उन्होंने अंदर बुलाया। प्रतीक्षा का नम्बर आने में दो घंटे लग गए। प्रतीक्षा को कराहते देख एक व्यक्ति ने उनसे कहा, अगर में आपकी जगह होता, तो डॉक्टर को बहुत गाली देता।
आजकल के डॉक्टर सिर्फ पैसो के लिए काम करते हैं। कुछ देर बाद जब प्रतीक्षा डॉक्टर के कमरे में गई, तो डॉक्टर बोले, माफ़ करना प्रतीक्षा, मेने तुम्हे बहुत देर इंतज़ार कराया। यह सुन प्रतीक्षा से न रहा गया और वह डॉक्टर पर बरस पड़ी। डॉक्टर ने चुपचाप उसकी बात सुनने के बाद कहा, प्रतीक्षा जब आप आई थी, तब नर्स ने आपको कोई इंजेसक्शन दिया था?
प्रतीक्षा बोली, जी दिया था। पर उससे मेरा दर्द कम नहीं हुआ। प्रतीक्षा के मुँह की जांच कर डॉक्टर बोले, आपका शुगर ज्यादा रहता है। इलाज़ के लिए उसे नीचे करना जरुरी था। दवा का असर करने में कम से कम दो घंटे लगते हैं। जब आप सुबह अस्पताल आई । तभी मुझे फ़ोन आया था। में आज अस्पताल नहीं आने वाला था, क्योँकि मेरी बेटी पहली बार आँडिटोरियम में नृत्य प्रस्तुत करने जा रही थी। पर आपकी हालात सुन मुझे आना पड़ा।
में जान बूझकर देर से आया, और उसके बाद भी मैने आपको सबसे बाद में बुलाया, ताकि तब तक आपकी दवा असर कर जाये, और मैं पूरा समय लेकर आपका इलाज कर सकू। प्रितिक्षा डॉक्टर की बात सुनकर बहुत शर्मिन्दा हुई और उनसे अपने अप्शब्दो के लिए माफी मांगी।
बिना जाने-बुझे किसी के बारे में राय नहीं बनानी चाहिए। धन्यवाद