Crypto Academy Season - 2 week - 3 Homework Post for Professor @alphafx

in hive-108451 •  4 years ago 

सरप्रथम मेरा प्रोफेसर @alphafx को नमस्कार ,जो आपने इतना अच्छा टास्क दिया और हम लोगो को सरल तरीके से समक्षाया ।

तो चलिए शुरू करते है ये है मेरा टास्क , मैं इस टास्क मे सारे प्रश्नों के उत्तर दुगा

प्रश्न No 1 -

Do you hold any coins ? Talk about the wallet type you prefer/would prefer holding in?

image.png
Src

मैं इस प्रश्न का उत्तर देने से पहले आपको कुछ बात बताना चाहूंगा , की कुछ समय पहले मैं ट्रेडिंग और होल्डिंग आदि के बारे में कुछ नही जानता था । फिर जब से मैंने स्टीमीट ज्वाइन की ,उसके बाद मैने टास्क पढ़ना शुरू किए ।तब मुझे ये coin और crypto के बारे में पता चला । थोड़ा बहुत मैने अपने दोस्त और गूगल पर सर्च किया ।

तो मेरा उत्तर ये है की मैने अपने हॉट वॉलेट में 3 coin होल्ड किए है पहले मुझपे 4 coin थे ,जिसमे चौथा coin USDT था पर जब कोई दूसरा coin की वैल्यू कम हुई ,तो मैने USDT के सहायता से उसे खरीद लिया ।

1- Steem
2 - Dent
3 - Key
4 -Usdt

शुरू में क्या था ,जब मैने कोई coin उठाया और मैं थोड़े बहुत फायदे में गया तो मैं उसे बेच देता था और प्रॉफिट कमा लेता था ,फिर एक दिन मेरे दोस्त ने मुझे होल्डिंग के बारे में बताया ।

Binance Exchange Wallet

प्रवक्ता जी ,मैं सॉफ्टवेयर वॉलेट/हॉट वॉलेट का इस्तमाल करता हु।जो की Binance है इसमें ट्रेडिंग और होल्डिंग दोनो बहुत सरल और अच्छे से होती है ,इसमें आपको नए लोगो को भी कोई तकलीफ नही होगी ।

  • Binance अभी तक सबसे अच्छा और टॉप पर रहने वाला cryptoexchange वॉलेट है

  • इसमें आपको स्पॉट ट्रेड, मार्जिन और फ्यूचर ट्रेड जैसे opition मिलते है जो की बहुत लाभप्रद है ।

  • इसकी सुविधा आप कोई भी जगह ले सकते है बस आपके पास इंटरनेट होना चाइए ।

  • इसमें क्रिप्टो पेयर्स भी आसानी से मिल जाते है ।


प्रश्न No 2 -

With Screenshot , show how to perform spot trading on any pair of your choice .

मैने आपको पहले उत्तर में बताया है की मैं binance का प्रयोग करता हु तो मैं आपको यहां पर spot trade के बारे में बताऊंगा । और मैं यहां आपको स्टीमिट वॉलेट से binance एक्सचेंज में डिपॉजिट करना सिखाउग और उसके बाद steem/btc का पेयर के बारे में बताऊंगा की कैसे steem सेल करके आप Btc खरीद सकते हो ।

सबसे पहले आपको Binance के offical website पर जाना है ;

https://www.binance.com/en

Screenshot_20210502-115058__01.jpg

  • आप यहां से डाउनलोड कर सकते हो ,या फिर आप aap store से भी इंस्टॉल कर सकते हो

Screenshot_20210502-085837__01.jpg

  • अगर आपने Binance aap को फोन में डाउनलोड किया है तो ऐसा आइकॉन आएगा ,जिसपर आपको क्लिक करके ओपन कर लेना है ।

Screenshot_20210502-085854__01.jpg

  • फिर आपको लेफ्ट अप्पर साइड एक आइकॉन दिख रहा होगा जिसपर क्लिक करके आपको अपने email or password register करने है उसके बाद login करनी है ।

Screenshot_20210502-085909__01.jpg

  • आपको जिस cryptocurrency को डिपॉजिट करना है ,उसको यहां पर आप सर्च कर सकते है और यही से आप किसी भी coin की कीमत देख सकते हो ।

Screenshot_20210502-085921__01.jpg

  • मैं अपने Binance में स्टीम डिपॉजिट करना चाहूंगा ,इसलिए मैं स्टीम सर्च करके उसका memo or address निकाल लेता हु ।आप जिस करंसी को डिपॉजिट करना चाहे ,उसका डिपॉजिट memo oe adress निकाले ।

  • अब मैं आपको अपने स्टीम वॉलेट से स्टीम binance में डिपॉजिट करना बताऊंगा ।

IMG-20210502-WA0011__01.jpg

  • सबसे पहले आप अपने स्टीम वॉलेट पर जाए ,उसके बाद आप जितनी स्टीम अपने binance में ट्रांसफर करना चाहते हो ,उसके बाद ट्रांसफर पर क्लिक करे ।

IMG-20210502-WA0014__01.jpg

  • यहां पर आपको binance का स्टीम का memo or address भरना है और उसके बाद आपको जितनी स्टीम भेजनी है ,उतनी स्लेक्स्ट करके ok का बटन पर क्लिक करे ।

IMG-20210502-WA0013__01__01.jpg

  • स्टीम को ट्रांसफर करने के लिए आपको अपने अकाउंट का एक्टिव key होना जरूरी है , वरना आप स्टीम फंड ट्रांसफर नही कर सकते ।

  • एक्टिव key भरने के बाद क्लिक कर दे , आपका फंड ट्रांसफर हो गया होगा ।

Screenshot_20210502-090212__01.jpg

  • अगर आपका फंड आपके Binance अकाउंट में आया होगा ,तो आपके पास एक ऐसा नोटिफिकेशन आया होगा ।

Screenshot_20210502-090251__01.jpg

  • फिर आपको अपना Binance ओपन करना है ,उसके बाद वॉलेट वाले सेक्शन पर क्लिक करके , आपको स्टीम पर क्लिक करना है ।

Screenshot_20210502-090300__01.jpg

  • इस एक्सचेंज में स्टीम के दो पेयर्स है जिसमे एक Btc है और दूसरा Eth है , मैं यहां पर Btc वाला पेयर स्लैक्ट करता हु ।

  • पर अगर आपको स्टीम और usdt का pair चाइए तो आप binance की जगह poloneix / hubio -pro का प्रयोग कर सकते हो ।

Screenshot_20210502-090318__01.jpg

  • आप चाहे तो स्टीम को बेचकर btc को पा सकते है ,जितने स्टीम चाहे उतनी बेच सकते हो ,लेकिन 10 usd dollar से कम की सेल नही होती कोई भी coin ।

प्रश्न No 3

Holding or Trading ,which do you prefer and why ?

मैं आपको बताना चाहूंगा, की मुझे जब इसके बारे में पता चला ,तब शुरू शुरू में ,मैं ट्रेडिंग ज्यादा पसंद करता था ,क्यू की मैने मान लो किसी coin पर 100 Usdt लगाए और वो दो दिन बाद 130 Usdt हो गए ,तो मैं उसे बेचकर प्रॉफिट कमाकर खुश हो जाता था , ऐसा ही मैं करता रहता था । मैं आपको कहना चाहूंगा की अगर आपको coin के बारे में ज्यादा नॉलेज है की coin 4 se 5 दिन में बडेगा ,तब आप को ट्रेडिंग करनी चाहिए । वैसे भी जब कोई नया मेंबर इस फील्ड में आता है तो वो थोड़ा बहुत मुनाफा कमा कर खुश हो जाता है और ट्रेडिंग ही करता है क्यू की उसे उसमे ही दिलचिस्प आता है ,ये मेरा पर्सनल एक्सपीरियंस है ।

Screenshot_20210502-125247__01.jpg

फिर थोड़े दिनों बाद मैने देखा जिस coin से मैने थोड़ा बहुत मुनाफा किया था ,आज वो तीन गुना हो गया ।जिससे मुझे सबक मिला की होल्डिंग ट्रेडिंग एस ज्यादा अच्छी होती है , उसी दिन से मैने स्टीम और दो और coin होल्ड करना शुरू कर दिया । मै अभी तक उन तीनो coin को होल्ड कर रहा हु ।


शुक्रिया प्रोफेसर @alphafx , मैने ये टास्क हिंदी में इसलिए लिखा ,क्यू की ये हमारी मातृ भाषा है और सायद नए भारतीय लोगो को समक्षने में कोई समस्या नही आएगी ।

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  
QuestionScoreRemark
Question 11/2No screenshot, wallet preference not well explained
Question 21.5/2No proof of trade placed
Question 31/4Not detailed enough
Presentation2/2Well arranged
TOTAL5.5well done, see you next time

Thanks for participating