कमाई कितनी होगी- Business Idea earn Money 2023
आप इस बिजनेस को हाईवे-एक्सप्रेस के पास शुरू कर सकते है। आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते है, तो फिर आप इसको केवल 10 हजार रु का निवेश कर शुरू कर सकते है। इसके माध्यम से आप आराम से 50 हजार रु तक की कमाई कर सकते है। अगर आप इसको हाइवे और एक्सप्रेसवे के किनारे शुरू करते है, तो फिर आप आराम से रोजाना 1 हजार रु से लेकर 2 हजार रु तक की कमाई कर सकते है।
Business Idea earn Money 2023: अगर आप कोई बिजनेस को शुरू करने के बारे में विचार कर रहे है। इसके लिए आप कोई बेहतर बिजनेस आइडिया की तलाश कर रहे है, तो फिर आज कि यह खबर आपके बहुत काम की हो सकती है। आज हम आपको एक शानदार बिजनेस आइडिया बताने जा रहे है। इस बिजनेस का नाम प्रदूषण जांच केंद्र का बिजनेस है। मोटर व्हीकल एक्ट केंद्र सरकार की तरफ से लागू किया गया है। इस कारण प्रदूषण जांच केंद्र का बिजनेस में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। जो नए मोटर व्हीकल एक्ट है। इसके तहत अगर पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं हैं, तो फिर आपको भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते है, तो फिर आपको एक बेहतर मुनाफा हो सकता है, तो आइए जानते है इस बिजनेस के बारे में सारी डिटेल।
गांव में करने वाली सबसे बढ़िया बिजनेस दे सकती हैं आपको लाखों रुपए महीने, मिलेगी 10 लाख की सब्सिडी, अभी करें आवेदन
प्रदूषण जांच केंद्र का बिजनेस कैसे करें शुरू
अगर आप इस प्रदूषण जांच केंद्र का बिजनेस शुरू करते है, तो फिर इसके लिए आपको सबसे पहले लोकल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (आरटीओ) से लाइसेंस लेना होगा। इसके लिए आपको अपने नजदीक के आरटीओ ऑफिस में जाना होगा और इसके लिए आवेदन करना होगा। अगर आप बेहतर कमाई करना चाहते है, तो फिर आप इस प्रदूषण जांच केंद्र को ऑटोमोबाइल वर्कशॉप या फिर पेट्रोल पंप के पास खोल सकते है। अगर आप आवेदन करना चाहते है तो फिर इसके लिए आपको 10 रु का एफिडेविट देना होगा। आपको लोकल अथॉरिटी से एनओसी से लेना होगा। अलग अलग राज्य है। इनमें पॉल्यूशन जांच केंद्र में अलग-अलग फीस है। आप कुछ राज्यों में आवेदन ऑनलाइन भी कर सकते है।
सफल बिजनेसमैन के गुण
एक सफल बिजनेसमैन बनने वाले व्यक्ति को बिजनेस करने के प्रति गहरी रूचि हो, हर कार्य को मन से करता हो, गंभीरता उसकी पहचान हो, उसके अंदर हर काम में सफल होने के लिए आत्मविश्वास होना चाहिए और सोचने की क्षमता सबसे अलग हो यानी कि, वह इतनी गहराई से सोच विचार करे कि, उसके प्लानिंग में बिजनेस का भविष्य दिखे।
So firend thanks bro plz spot karo bhaii
Hello
@ohit123
There are many rules for posting in our community, none of which you have followed. Also many times you are asked to interact with us on Discord through comments.But you didn't do that either.
If you do not communicate with us, we will mute you from community.
Incredible India
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit