भाई के साथ खेत में ज्वार कटवाई।

in hive-159906 •  3 years ago 

नमस्कार दोस्तों । दोस्तों आज सुबह मैं जल्दी उठने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन नींद बहुत गहरी आ रही है । क्योंकि आज रात से बारिश हो रही है मैं सुबह 5:30 पर उठता हूं । ओर अपने लिये गर्म पानी करता हूं । पानी में मैं जीरा लेता हूं । इससे मेरा स्वस्थ अच्छा रहता है । पानी पीने के बाद मैं फ्रेस होने जाता हूं। फिर मैं स्नान करता हूं। स्नान के बाद मैं ईश्वर की पूजा करता हूं । ओर मम्मी मुझे दूध पीने। को बोलती है। मैं दूध पीने के बाद भाई कहते हैं कि खेत को चलना है ज्वार रानी है हम दोनों बुग्गी लेकर निकल पड़ते हैं । खेत घर से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर है। हम 10 मिनट में खेत पर पहुंच गए । खेत पर पहुंच कर हमने ज्वार काटी।
IMG20210723085248_copy_864x1152.jpg

IMG20210727114708_copy_2312x1736.jpg

भाई ने 6 बोझ ज्वार काटी ली है । अब मुझे उन्हें उठवाकर बुग्गी में रखवाने है । अब हम इन्हें रखना शुरू करते हैं मैं भाई को बोझ उठवा रहा हूं

IMG20210723085419_copy_1736x2312.jpg

IMG20210723085323_copy_2777x3698.jpg

IMG20210723085314_copy_864x1152.jpg

फिर हम घर आकर इन बोझों को

चारा मशीन में काटते हैं । काटने के बाद पशुओं के चारा डालते हैं । अब 1:00 बज चुका है । ओर खाना खाने का समय हो चुका है । अब मैं खाना खा रहा है । फिर कुछ समय बाद घर पर कुछ मेहमान आ जाते हैं

IMG-20210724-WA0019_copy_516x387.jpg

फिर मैं इनको चाय पिलाता हूं । ओर अब 3:00 बज चुके हैं । ओर अब मुझे नींद आ रही है । मैं सो जाता हूं । ओर 5:00 बजे उठता हूं। फिर थोड़ा शाम को घुमाने जाता हूं । ओर अब 8:00 बज चुके हैं । ओर खाना खाने का समय हो गया है । ओर अब मैं खाना खा रहा हूं । अब 9:00 बज चुके हैं । ओर अब मैं पढ़ाई कर रहा हूं। 11: 30 बज चुके हैं ओर मैं पोस्ट बना रहा हूं । सभी दोस्तों को शुभ रात्रि।

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!