नमस्कार दोस्तों । दोस्तों आज सुबह मैं जल्दी उठने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन नींद बहुत गहरी आ रही है । क्योंकि आज रात से बारिश हो रही है मैं सुबह 5:30 पर उठता हूं । ओर अपने लिये गर्म पानी करता हूं । पानी में मैं जीरा लेता हूं । इससे मेरा स्वस्थ अच्छा रहता है । पानी पीने के बाद मैं फ्रेस होने जाता हूं। फिर मैं स्नान करता हूं। स्नान के बाद मैं ईश्वर की पूजा करता हूं । ओर मम्मी मुझे दूध पीने। को बोलती है। मैं दूध पीने के बाद भाई कहते हैं कि खेत को चलना है ज्वार रानी है हम दोनों बुग्गी लेकर निकल पड़ते हैं । खेत घर से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर है। हम 10 मिनट में खेत पर पहुंच गए । खेत पर पहुंच कर हमने ज्वार काटी।
भाई ने 6 बोझ ज्वार काटी ली है । अब मुझे उन्हें उठवाकर बुग्गी में रखवाने है । अब हम इन्हें रखना शुरू करते हैं मैं भाई को बोझ उठवा रहा हूं
फिर हम घर आकर इन बोझों को
चारा मशीन में काटते हैं । काटने के बाद पशुओं के चारा डालते हैं । अब 1:00 बज चुका है । ओर खाना खाने का समय हो चुका है । अब मैं खाना खा रहा है । फिर कुछ समय बाद घर पर कुछ मेहमान आ जाते हैं
फिर मैं इनको चाय पिलाता हूं । ओर अब 3:00 बज चुके हैं । ओर अब मुझे नींद आ रही है । मैं सो जाता हूं । ओर 5:00 बजे उठता हूं। फिर थोड़ा शाम को घुमाने जाता हूं । ओर अब 8:00 बज चुके हैं । ओर खाना खाने का समय हो गया है । ओर अब मैं खाना खा रहा हूं । अब 9:00 बज चुके हैं । ओर अब मैं पढ़ाई कर रहा हूं। 11: 30 बज चुके हैं ओर मैं पोस्ट बना रहा हूं । सभी दोस्तों को शुभ रात्रि।