Betterlife :) The Diary Game is 2nd entry on 31th July 2021

in hive-159906 •  3 years ago 

नमस्कार दोस्तों। दोस्तों आज मैं सुबह जल्दी उठने की कोशिश कर रहा हूं। लेकिन आज रविवार है। अवकाश का दिन है सोच रहा थोड़ा लेट उठा जाए । आज ओन लाइन क्लास नहीं आयेगी । इसलिए मैं थोड़ा लेट तक सो रहा हूं । मैं दीवार घड़ी को देखता हूं तो 7:00 बज चुके हैं। फिर मैं उठता हूं। ओर रसोई का दरवाजा खोलता हूं ओर अपने लिए पानी गर्म करता हूं। जीरा डालकर जीरा पेट को स्वस्थ रखता है। फिर मैं फ्रेश होने चला जाता हूं। फ्रेश होने के बाद थोड़ा व्यायाम करता हूं । उसके बाद ईश्वर की पूजा करता हूं। सुबह मुझे मेरे प्रिय मित्र का फोन आता है उसने मुझसे कहा कि मित्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं मित्र। मुझे पता चला कि मित्र दिवस है मैंने भी अपने दोस्त को मित्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। अब हम पार्टी नहीं कर सकते क्योंकि कोरोना काल चल रहा । इसलिए हम शुभकामनाएं दे सकते हैं।
IMG-20190322-WA0010_copy_479x639.jpg

FaceApp_1610387135013_copy_960x541.jpg

IMG_20210610_145242_copy_639x436.jpg

फिर खेत पर जाता हूं। मैं खेत काम करने के बाद दोपहर को घर आता हूं। फिर मैं नहाता हूं नहाने के बाद खाना खाता हूं । खाना खाने के बाद मैं अपनी क्लास लेता हूं । अब 4:00 बज चुके हैं । अब मुझे थोड़ी नींद आ रही है ‌ अब मैं सो जाता हूं। फिर मैं शाम के 6:00 बजे उठता हूं । अब बाहर घूमने निकलता हूं । जब मैं घर बाहर निकला तो कुछ कुत्ते सड़क पर सो रहे हैं।

IMG20210801180123_copy_3472x4624.jpg

IMG20210801175835_copy_3472x4624.jpg

IMG20210801182327_copy_1736x2312.jpg

मैं उनको देख रहा था तभी गली में से एक फास्ट फूड वाला भईया आता है ओर इनमें टक्कर मारी देता है यह देखकर मुझे बहुत दुख हुआ ओर मैं वहां से चल दिया मैं घर आता हूं । ओर खाना खाता हूं ओर अपनी पढ़ाई में लग जाता हूं । अब 11:00 बज चुके हैं । अब मैं अपनी पोस्ट बना रहा हूं ।

                       आप सभी दोस्तों को मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!