लखीमपुर खीरी 30 अप्रैल। राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के तहत उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, जिला ग्रामोद्योग कार्यालय लखीमपुर-खीरी को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए छह अभ्यर्थियों का भौतिक लक्ष्य आवंटित किया। परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी लखनऊ मंडल लखनऊ की अध्यक्षता व डीएम/सीडीओ द्वारा नामित सदस्य द्वारा गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी द्वारा लाभार्थियों का चयन किया जाना है। उक्त आशय की जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी डीके सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, खीरी के माध्यम से अपना रोजगार स्थापित करने हेतु विभिन्न उद्योगों यथा खिलौना निर्माण घरेलू उपयोग के उत्पाद(प्रेशर कुकर, घड़ा, सुराही, जग, कुल्लड़, गिलास, कटोरी, अचार दानी, कप-प्लेट, डोंगे इत्यादि) भवन निर्माण सामग्री फ्लोर टाइल्स रूफ टाइल्स लेट्रिन पैन, पाइप वाशबेसिन इत्यादि) सजावटी सामान (गुलदस्ता, गार्डन पार्ट्स, लेंपस इत्यादि) उद्योग स्थापित करने के उद्देश्य से प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को रुपया 10 लाख तक के प्रोजेक्ट पर बैंक से ऋण स्वीकृत किए जाएंगे। प्रोजेक्ट लागत का पांच फीसदी उद्यमी का अंशदान, तथा 95 फीसदी बैंक ऋण अनुमन्य होगा, जो नियमानुसार 5 वर्ष के लिए देय होगा। बैंक द्वारा वितरित टर्म लोन पर 25% मार्जिन मनी उपादान के रूप में शासन द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थियों से आनलाइन 10 मई तक आवेदन आमंत्रित किए।