Hello friends ❣️
How are you? I hope you will be good 👍
All the best for next journey.....
कल मैं सुबह साढ़े 6 बजे सोकर उठा हूं। मैने नित्य क्रिया किया और फिर मैं फूल तोड़ने के लिए गया। मैने फूल लाकर डोलची में रखा। फिर मैने चाय पीना स्टार्ट कर दिया। वैसे तो मैं चाय सुबह में नहीं पिता हूं परंतु आज पी लिया। चाय से मुझे गैस्टिक प्राब्लम हो जाती है। करीब 8 बज रहे होंगे मैने एक गाना लाउडस्पीकर में लगाया और कुछ देर सुना। जो भक्ति था। उस गाने का नाम "तेरी मंद मंद मुस्कानिया पे बलिहार राघव जी" बड़ा ही प्यारा गाना है। ऐसे गाने सुनने पर मन शांत हो जाता है। फिर मैं अपने 🖥️ कंप्यूटर कोचिंग गया। मैं करीब 2 बजे शाम को जाता हूं लकी आज पहले ही जाना है। मैने एक फोटो भी खींची।
Computer 🖥️ coaching outside look
कंप्यूटर कोचिंग में मैं करीब 2 घंटे रहने के बाद वापस आ रहा था। फिर मैने रास्ते में रुककर फुल्की भी खाई। मेरे साथ मेरे कुछ दोस्त भी थे। फिर करीब मैं अपने घर 12 बजे के आसपास पहुंचा। मैं नहाया नही था। इसलिए मैं अब नहाने जा रहा हूं। क्योंकि बड़ी गर्मी है, ऐसा नहीं है की गर्मी नही रहती तो नही नहाता 😃, तभी भी नहाता। मैने कुछ पहने हुए कपड़े धोए। और उसके बाद मैने खाना खाया।
अब मैं भोजन कर लिया हूं, मैं थोड़ी देर आराम करुंगा और फिर मुझे पढ़ाई भी करनी है। इसलिए मैने करीब आधे घंटे आराम करने के बाद मैने पढ़ाई शुरू कर दी। मैने इंग्लिश और करेंट अफेयर्स तैयार किया। करीब 2 घंटे पढ़ाने के बाद। मेरा मन अब ऊब गया फिर मैने अपने दोस्त के घर गया। वहां मैने कुछ देर समय बिताया,और हंसी मजाक किया गया। मैं और मेरा मित्र दोनो लोग चाय और भुजिया नमकीन खाया। जो की उसकी मम्मी ने बनाया था।
करीब चार बज गए है अब मैं मेरे स्टूडेंट्स को पढ़ने जा रहा हूं। मेरे स्टूडेंट्स चार बजे से शाम को आते है। Unme कुछ हिंदी तो कुछ इंग्लिश मीडियम के शिक्षार्थी है। तो उनको मैने दो ग्रुप में बांट दिया है। क्यों की एक में पढ़ाने में उन्हे और मुझे दोनों को दिक्कत होती है। मैं 4 से 5 तथा 5 से 6pm तक पढ़ाया। उसके बाद मैं होम ट्यूशन कराने चला गया । मैं दो घंटे तक होम ट्यूशन भी करता हूं। 5 बजे के बाद मैने एक फ्रेंड के साथ टहलने चला गया। वहां मैने एक रास्ते में सुंदर फोटो खींची।
Art of nature ❣️
गर्मी बहुत ही है, बादल छाए हुए है लेकिन शायद ही बारिश होगा। नार्मल ही बारिश हुई, केवल थोड़ी ही देर। जिससे केवल उड़ती हुई मिट्टी ही मिट पाई। अब मैं टहलने के बाद मैं वापस घर आकर मैने हाथ पैर धोए और फिर मैं अब होम ट्यूशन कराने चला गया।
We cannot walk alone.👣 Resteemed your post
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit
Regards
@deepak94(Moderator)
Steem India - @steemindiaa
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit
Greetings, you have been supported by @steemindiaa account for your post. This is the official community account for our Indian community on Steemit. For more information, please visit our discord channel.
Telegram ----- Discord
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit
You have written the post very well, you have mentioned everything very well.
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit