गौहानी बूथ कार्यक्रम में श्री नरसिंह मंदिर पर पहुंचे सांसद रामशंकर कठेरिया

in hive-168362 •  2 years ago 

IMG-20220703-WA0023.jpg

इटावा। चकरनगर केंद्रीय प्रधानमंत्री मोदी जी की नीति रीति के अनुसार जनपद इटावा के सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया जनपदीय भ्रमण की श्रृंखला में आज ग्रामसभा गौहानी पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार पहुंचे जहां पर ग्रामीणों ने उनका फूल माला पहला पहनाकर भव्य स्वागत किया। साथ में सेक्टर प्रभारी रविंद्र सिंह भदौरिया "पढ़े लिखे" भी मौजूद रहे।

IMG-20220703-WA0024.jpg

उपलब्ध जानकारी के अनुसार इटावा जनपद के सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया अपनी जनपदीय भ्रमण श्रृंखला के दौरान ग्रामसभा गौहानी स्थित श्री नरसिंह मंदिर पहुंचे जहां पर उन्होंने सबसे पहले भगवान श्रीनरसिंह मंदिर पर माथा टेका और ग्रामीणों से मिलकर अपने ग्रामीणों के बीच बैठकर सुख दुख की बातें साझा कीं। ग्रामीणों ने सांसद महोदय को अपने बीच कई बार आने की कड़ी का उल्लेख करते हुए कहा कि कई बार ऐसे सांसद हम लोगों ने चुने कि जो चुनाव के बाद शक्ल दिखाने नहीं आए लेकिन हमारे वर्तमान सांसद बुलाए और गैर बुलाए भी चले आते हैं मुझे इसके लिए बेहद प्रसन्नता है। डॉ ब्रह्म कुमार मिश्रा, उमेश मिश्रा ने गांव की कुछ समस्याओं का जिक्र किया।
IMG-20220703-WA0021.jpg

इसके साथ साथ राकेश सविता व आर के दीक्षित सहित कई ग्रामीणों ने ग्रामीणी समस्याओं को सांसद महोदय के समक्ष रखा जिस पर उन्होंने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए लोगों के समक्ष ही कहीं टेलीफोन लगाकर तो कही अपने हृदय पटल पर अंकित कर कार्य को पूरा करने का भरोसा दिलाया। गांव में चकईराय से टावर तक लगभग 2 किलोमीटर सड़क जो पूर्व में बनी थी वह ध्वस्त हो चुकी है उसके लिए उन्होंने लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से तत्काल फोन पर वार्ता कर बरसात के बाद सड़क का कार्य अति शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया।

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!