इटावा। चकरनगर स्थानीय कस्बा स्थित श्री जवाहर इण्टर कालेज की छत पर खेलते समय छात्रा की कुँए में गिरकर मौत हो गयी। शनिवार शाम लगभग 5:00 बजे कस्बा निवासी मुनेश गुप्ता की पुत्री अंजलि गुप्ता उम्र लगभग 21वर्ष बी एस सी सेकेंड सेमेस्टर की छात्रा थी। वह कस्बा स्थित अपने मकान से सटे श्री जवाहर इंटर कॉलेज की छत पर अपनी दो बहनों के साथ आपस में खेल रही थीं।
उसी दौरान खेलते समय पैर फिसलने से अंजलि नीचे कुएं में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी चकरनगर मलखान सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी अधिकारी राकेश वशिष्ठ व चकरनगर थाना प्रभारी सुनील कुमार मौके पर पहुंचे। कुएं में गिरी छात्रा को बाहर निकाला गया तब तक वह काल कल्पित हो चुकी थी। मरणासन्न अवस्था में ही छात्रा को जिला मुख्यालय भेजा गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।