प्रेमी युगल का जंगल मे मिला शव,प्रेमिका का जमीन पर प्रेमी का पेड़ से लटका मिला शव

in hive-168362 •  3 years ago 

यूपी के फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के कांधिया गांव के जंगल में शादीशुदा प्रेमी युगल ने प्यार में बाधक बना परिवार व बच्चों से परेशान होकर पहले जंगल मे साथ दारू पार्टी किया और फिर प्रेमी ने प्रेमिका का गला घोंटकर हत्या कर दिया।उसके बाद खुद पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी।

मृतक प्रेमी रामबाबू पासवान 52 वर्ष की पत्नी का देहांत 20 साल पहले हो चुका था।उसके तीन पुत्र व तीन पुत्री में दो पुत्र व दो पुत्र की शादी हो चुकी है और एक पुत्री व एक पुत्र की शादी होना है।मृतक का पड़ोस में रहने वाली तीन बच्चों की माँ रुकमानी देवी 37 वर्ष से 10 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है।मृतका का पति दूसरे राज्य में मजदूरी करने का काम करते हैं।दोनों मृतक के बच्चों द्वारा मना करने पर दोनों नही माने और प्रेम प्रसंग चलता रहा।

IMG-20220626-WA0022.jpg

थाना प्रभारी नीरज यादव ने बताया कि कंधिया गांव के जंगल में एक महिला का शव जमीन पर पड़ा था और पुरुष का शव पेड़ पर फांसी पर लटका मिला है पास में दारू की बोतल,पेप्सी खाने का कुछ मिला है।ग्रामीणों ने बताया है कि दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था।इससे यह लगता है कि पहले दोनों ने शराब पी और बाद में प्रेमी ने प्रेमिका का गला घोंटकर हत्या करने के बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा।रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है।

IMG-20220626-WA0023.jpg

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

ae bhaiya e sab post mat likha kra kono accha post likha jauna se sb pdhe or dekhr accha laage