यूपी के फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के कांधिया गांव के जंगल में शादीशुदा प्रेमी युगल ने प्यार में बाधक बना परिवार व बच्चों से परेशान होकर पहले जंगल मे साथ दारू पार्टी किया और फिर प्रेमी ने प्रेमिका का गला घोंटकर हत्या कर दिया।उसके बाद खुद पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी।
मृतक प्रेमी रामबाबू पासवान 52 वर्ष की पत्नी का देहांत 20 साल पहले हो चुका था।उसके तीन पुत्र व तीन पुत्री में दो पुत्र व दो पुत्र की शादी हो चुकी है और एक पुत्री व एक पुत्र की शादी होना है।मृतक का पड़ोस में रहने वाली तीन बच्चों की माँ रुकमानी देवी 37 वर्ष से 10 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है।मृतका का पति दूसरे राज्य में मजदूरी करने का काम करते हैं।दोनों मृतक के बच्चों द्वारा मना करने पर दोनों नही माने और प्रेम प्रसंग चलता रहा।
थाना प्रभारी नीरज यादव ने बताया कि कंधिया गांव के जंगल में एक महिला का शव जमीन पर पड़ा था और पुरुष का शव पेड़ पर फांसी पर लटका मिला है पास में दारू की बोतल,पेप्सी खाने का कुछ मिला है।ग्रामीणों ने बताया है कि दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था।इससे यह लगता है कि पहले दोनों ने शराब पी और बाद में प्रेमी ने प्रेमिका का गला घोंटकर हत्या करने के बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा।रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है।
ae bhaiya e sab post mat likha kra kono accha post likha jauna se sb pdhe or dekhr accha laage
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit