पायल के संग 'राम' देखिए शादी की चुनिंदा तस्वीरें,आज ताजमहल का करेंगे दीदार

in hive-168362 •  3 years ago 

IMG-20220710-WA0008.jpg

अभिनेत्री पायल रोहतगी और रेसलर और मॉडल संग्राम सिंह ने आगरा में आकर शादी कर जन्मों का नाता बना लिया। जहां पहली मुलाकात हुई उसी शहर में उन्होंने वेडिंग कर शादी को यादगार बना दिया। रविवार को यह न्यूली ब्राइड कपल ताजमहल का दीदार कर मोहब्बत की अजीम निशानी के सामने अपने प्रेम को ताउम्र ऐसा ही रखने की कसम खायेगा।

IMG-20220710-WA0007.jpg

बता दें कि 12 वर्ष पूर्व आगरा- मथुरा रोड पर पायल और संग्राम की पहली मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के बाद दोनों एक दूसरे के करीब आये और लगातार डेट करते रहे। जूनके माह में जब दोनों ने इस अनकहे रिश्ते को नाम देने का विचार किया तो पहली मुलाकात की जगह पर ही सात जन्मों के बंधन में बंधने का फैसला किया। शुरुआत में कपल की प्लानिंग थी कि वो 850 साल पुराने राजेश्वर मंदिर में फेरे ले और बाकी के आयोजन आगरा के जेपी पैलेस में करे, पर मंदिर प्रशासन द्वारा आपत्ति के बाद उन्होंने भगवान का आशीर्वाद लेकर होटल में शादी करने की तैयारी की।

IMG-20220710-WA0006.jpg

गुरुवार को मंदिर में दुग्धाभिषेक के बाद उन्होंने शुक्रवार को रिंग सेरेमनी की, इसके बाद शानिवार सुबह हल्दी और संगीत की रस्म हुई। आयोजन में समय अधिक लगने के कारण शाम छः बजे संग्राम बारात के लिए गूढ़चढी की रस्म कर पाए। 15 मिनट होटल में घूमने के बाद वो हॉल में पहुंचे और पायल को जयमाला पहना कर शादी की तैयारी की। 7 बजे शाम से स्टेज की रस्म हुई और शादी की वैदिक रस्में निभाई गयी।

IMG-20220710-WA0005.jpg

संग्राम ने पायल की मांग में सिंदूर भरा और गले में मंगल सूत्र पहनाया। इसके बाद पायल की ओर से पंडित ने सात वचन बोले, वचन देने के बाद पंडित ने संग्राम की तरफ से पांच वचन पायल से दिलवाए। इसके बाद सभी के आशीर्वाद के साथ फेरों की रस्म हुई। फेरों के बाद डांस पार्टी और फिर डिनर का आयोजन हुआ। आयोजन में मात्र 50 लोग ही शामिल हुए। इस दौरान होटल का चयनित स्टाफ ही आयोजन स्थल पर रहा और उन्हें तस्वीरें खींचने तक की मनाही रही।

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

Greetings, you have been supported by @steemindiaa account for your post. This is the official community account for our Indian community on Steemit. For more information, please visit our discord channel.


Steem India Comment GIF.gif

Subscribe & Join Our Community
Telegram ----- Discord

  ·  3 years ago (edited)
DescriptionInformation
Verified User
#steemexlusive
Plagiarism Free
Bot Free
300+ Words
Club5050
Feedback / Note
  • There is nothing we appreciate more than the way you share your activities here and always make posts within the Steem India community consistently. We would like to express our gratitude to you for this.

Regards
@monz122(Moderator)
Steem India - @steemindaa