कांवरिया भक्त भदेश्वर नाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक

in hive-168362 •  2 years ago 

IMG-20220723-WA0025.jpg

कांवड़ मेले को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट है, 2 साल बाद कावड़ यात्रा प्रारम्भ हो रही है जिससे भोलेनाथ के भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। वहीं जिला प्रशासन ने इस बार बस्ती जिले के प्राचीन शिव मंदिर बाबा भदेश्वर नाथ धाम पर 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई है। कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए एडीजी जोन गोरखपुर अखिल कुमार दो बार बस्ती का दौरा कर चुके हैं। व लगातार अधिकारियों से मेले की तैयारियों का जायजा लगातार ले रहे हैं। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन लगातार तैयारियां कर रहा है 23 जुलाई रात्रि 8:00 बजे से एनएच 28 को डायवर्ट कर दिया गया है। ताकि कांवरिया भक्तों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए जगह जगह पार्किग की भी व्यवस्था की गई है। जगह - जगह बैरियर लगाएं गए हैं ताकि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। नेशनल हाईवे पर कांवरियों द्वारा अयोध्या धाम से आते समय बाएं लेन का प्रयोग किया जाएगा। दाहिने लेन का प्रयोग आवश्यकतानुसार एंबुलेंस व अन्य जरूरी वाहनों के लिए किया जाएगा। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि कांवरियां भक्तों के आने वाले रास्ते मे जगह-जगह एंबुलेंस की तैनाती की गई है, ताकि कांवरिया भक्तों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि सीमा से सटे जनपदों के अधिकारियों से भी समन्वय स्थापित किया जा रहा है, ताकि जरूरत के अनुसार उनसे सहयोग लिया जा सके। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कड़े इंतजाम किए गए हैं पूरे मेला परिसर सहित सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।

IMG-20220723-WA0022.jpg

भदेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक हेतु कावरियो के सुरक्षा हेतु श्रावण शिवरात्रि के अवसर पर भदेश्वरनाथ मन्दिर पर जलाभिषेक हेतु 02 अपर पुलिस अधीक्षक, 10 पुलिस उपाधीक्षक, 35 निरीक्षक, 280 उ0नि0, 25 म0उ0नि0, 8 उ0नि0 टी0पी0, 1100 हे0का0/का0 , 250 म0का0, 1.5 कम्पनी पीएसी, 05 एफटी, 40 टी0पी0 लगाये गये है।

IMG-20220723-WA0023.jpg

मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश गिरी ने बताया कि जिला प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहा है मेले को सकुशल संपन्न कराया जाएगा। मंदिर सेवा समिति के सदस्य व सेवादार भी मंदिर परिसर में मौजूद रहेंगे। मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु किसी भी प्रकार की समस्या होने पर संपर्क कर सकते हैं। पंडित देवस्य मिश्र ने बताया कि यह बहुत ही पौराणिक कालीन मंदिर है तेरस को जनपद के ही नहीं प्रदेश के कई जनपदों से भक्त राम नगरी अयोध्या से सरयू नदी का पवित्र जल लाकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं। वही मंदिर पर पूजा पाठ करने वाले रमेश गोस्वामी ने बताया कि मंदिर में शिवलिंग काफी पुराना है शिव पुराण में भी इसका वर्णन मिलता है ऐसी किवदंती भी है कि कुछ लोग शिवलिंग को यहां से खोद कर ले जाना चाह रहे थे। ऐसा दैवी चमत्कार हुआ कि वह शिवलिंग ले जाने के लिए जो बैलगाड़ी ले आए थे वह यहीं पर पूरी तरीके से पत्थर हो गया। जो आज भी मंदिर परिसर के पश्चिम दिशा में मौजूद हैं।

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!