गोरखपुर। देश की सेवा का जज्बा रखने वाले सनी को जब सेना में भर्ती नहीं मिली तो उसने सेना के जवानों और पुलिस के लिए निशुल्क ऑटो चलाने का निर्णय लिया और वह लगातार पिछले ढाई सालों से अपनी सेवा दे रहा है मीडिया से बात करते हुए सनी ने कहा कि बचपन से ही देश की सेवा करने का जज्बा था लेकिन दुर्भाग्य से से सेना में भर्ती नहीं हो पाई तो मैंने निश्चय किया कि अब सेना के जवानों व पुलिसकर्मियों को निशुल्क ऑटो की सेवा दूंगा।
सनी ने कहा कि परिवार चलाने के लिए इधर उधर से खर्चा निकाल लेता है लेकिन पिछले ढाई सालों से वह सेवा दे रहा है। कहा अभी तक सहयोग नहीं मिला है ।हजारीपुर के रहने वाले कक्षा दसवीं पास सनी में सेना में भर्ती के लिए आवेदन किया था लेकिन उसका चयन ना होने पर वह मायूस नहीं हुआ और देश की सेवा में लगे उन जवानों की सेवा करना ही अपने जीवन का मकसद समझ लिया ।
हजारीपुर का रहने वाला युवक ढाई साल से कर रहा है यह कार्य जवानों और पुलिसकर्मियों को निशुल्क ऑटो की सेवा देने लगा। सनी ने ऑटो पर बकायदा पोस्टर भी लगा रखा है कि वह सेना के जवानों के लिए निशुल्क सेवा है।