यूपी के रायबरेली में मंगलवार को डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के बिझलामऊ गांव में उस समय सनसनी मचा गई जब गांव निवासी राम लखन की बहन व उसकी दो बेटियों का घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका हुआ शव मिला।मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुची और शवों को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार जिले के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के बिझलामऊ गांव में राम लखन की बहन बिटाना अपनी दो मासूम बेटियों के साथ रहती थी।पिछले दो माह से उसका पति बाहर गया हुआ था।आज सुबह जब परिजनों ने बिटाना को नही देखा तो उसे बुलाने के लिए उसके घर पहुचे तो बाहर से ताला लगा हुआ मिला।जिसपर परिजनों ने अंदर झांका तो बिटाना व उसकी दो मासूम बेटियों का शव फंदे पर झूलते हुए दिखे ये देख चीख पुकार मच गई।पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया आनन फानन इसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना पर पहुची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मृतका का पति पिछले दो माह से घर से बाहर है।घरेलू विवाद का मामला प्रतीत हो रहा है फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।उसके बाद ही मौत होने के कारणों का पता चलेगा।