लखीमपुर खीरी
06 शातिर गैंगस्टर अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गयी कार्यवाही; लगभग 09 करोड़ 62 लाख रूपये की संपत्ति की गई जब्त
पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक पर्यवेक्षण में जनपद खीरी पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम व शातिर अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी क्रम में खीरी पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत अपराध से अर्जित की गयी संपत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही निरंतर रूप से की जा रही है।
आज दिनांक 03.07.2022 को क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी के नेतृत्व में थाना पसगवां, थाना मोहम्मदी, थाना हैदराबाद, थाना मैगलगंज, थाना गोला एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0 243/2022 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट, थाना पसगवां से सम्बन्धित के 06 अभियुक्तों क्रमशः 1.सरवर खां पुत्र इरशाद खां की चल अचल सम्पत्ति मकान/जमीन/ट्रैक्टर कीमती 1,27,86,400/- रुपये 2.शब्बन खां पुत्र इरशाद खां की चल अचल सम्पत्ति मकान/जमीन कीमती 68,90,200/- रुपये 3.दिलशाद खां पुत्र शमशाद खां की चल अचल सम्पत्ति मकान/जमीन कीमती 68,13,000/- रुपये 4.सब्बीर खां पुत्र इरशाद खां की चल अचल सम्पत्ति मकान/जमीन कीमती 42,94,600/- रुपये 5.बाबू खाँ पुत्र इऱशाद खां की चल अचल सम्पत्ति मकान/जमीन कीमती 1,31,59,600/- रुपये तथा 6.महबूब खाँ पुत्र शमशाद खां की चल अचल सम्पत्ति मकान/जमीन कीमती 1,36,27,400/- रुपये की सम्पत्ति जब्त की गई जिसकी कुल धनराशि 5,73,71,200 रू0 को जब्त किया गया।
इस प्रकार अबतक अभियुक्तगण महबूब खां आदि की कुल 9,61,24,800 रू0 (नौ करोड़, इकसठ लाख, चौबीस हजार, आठ सौ रूपये) की सम्पत्ति जब्त की गई है। अभियुक्तगणशातिर किस्म के अभ्यस्त अपराधी हैं जिनके विरुद्ध पूर्व से गंभीर अपराधों के कई अभियोग पंजीकृत हैं। कुर्क की गई सम्पत्ति
09 करोड़ 62 लाख रुपये की चल/अचल संपत्ति मकान, जमीन एवं ट्रैक्टर
आपके द्वारा हमें बहुत सारी खबर मिलती है। हमरे कम्युनिटी में पोस्ट के लिए धन्यवाद! आपका दिन मंगलमय हो।
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit
Regards
@deepak94(Moderator)
Steem India - @steemindaa
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit
Greetings, you have been supported by @steemindiaa account for your post. This is the official community account for our Indian community on Steemit. For more information, please visit our discord channel.
Telegram ----- Discord
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit