दिनांक 28.06.2022 को कस्बा लम्भुआ स्टेशन रोड निवासी रामसुख के घर पर उनकी 21 वर्षीय पुत्री एवं 45 वर्षीय पत्नी की लोहे के राड तथा धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना लम्भुआ, जनपद सुलतानपुर पर मु0अ0सं0- 223/2022 धारा 302, 120बी भा0द0वि0 पंजीकृत हुआ था। विवेचना के दौरान घटना के अनावरण के क्रम में पुलिस द्वारा तीन आरोपी 1-इरफान 2-सदान उर्फ नादान 3-शहबाज को गिरफतार किया गया, जिनसे पूछ-ताछ में पता चला कि अभियुक्त इरफान मृतका व उसकी पुत्री से परिचित था। मृतका के साथ व्यक्तिगत सम्बंध से बेटी एवं महिला के पति द्वारा विरोध करने पर अभियुक्त ने दो सप्ताह पहले हत्या करने की योजना बनायी थी। उसी क्रम में अभियुक्त द्वारा पहले चॉपर फिर लोहे का रॉड खरीदा गया था एवं दिनांक 28.06.2022 को दोपहर में हत्या कर दिया, जिसमें तीनों अभियुक्तों द्वारा मृतका के घर में प्रवेश करने के बाद पहले अकेली बेटी की हत्या किया गया, उसके बाद उसकी मॉ के आ जाने पर उसकी भी हत्या कर फरार हो गये।
आज दिनांक 02.07.2022 को घटना का अनावरण करते हुए आरोपियों को गिरफतार करने के बाद पुलिस द्वारा जब अपराध में प्रयुक्त हथियार तथा उस समय अभियुक्तों द्वारा पहने हुए कपड़ों की बरामदगी हेतु अभियुक्त इरफान को लेकर जाया गया तो एक स्थान पर अभियुक्त इरफान द्वारा पहले से छुपाकर रखे हुए 315 बोर के कट्टे निकाला गया एवं पुलिस कस्टडी से भागने के लिए पुलिस पार्टी पर कई राउण्ड फायर किया गया, जिसमें पुलिस पार्टी के हे0कां0 शैलेन्द्र सिंह गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस द्वारा भी अपने बचाव में फायरिंग की गयी, जिससे अभियुक्त इरफान के पैर में गोली लगी । पुलिस द्वारा तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र सी0एच0सी0 लम्भुआ में दोनों को ले जाया गया जहॉ से दोनों को जिला चिकित्सालय हेतु रेफर कर दिया गया जहॉ दोनों इलाजरत् हैं । डाक्टर द्वारा बताया गया कि दोनों की हालत स्थिर बनी हुयी है ।
पुलिस द्वारा अभियुक्त की निशादेही पर एक अदद तमन्चा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस, 3 खाली खोखा कारतूस, अपराध में प्रयुक्त चॉपर व लोहे की रॉड, रक्त में सने हुए अभियुक्त के कपड़े बरामद किया गया है। आगे की विधिक प्रक्रिया प्रचलित है। पुलिस उपमहानिरीक्षक, अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या के स्तर से इस जघन्य अपराध का अनावरण करने वाले टीम के उत्साहवर्धन हेतु 25 हजार रूपये धनराशि के ईनाम की घोषणा की गयी है।
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा मृतिकाओ के परिजनो से मिलकर सांत्वना दी गयी ।